शिक्षक भर्ती घोटाला: पकड़ी गईं एक और अनामिका शुक्ला, जानें क्या है मामला

रायबरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मैनपुरी की रहने वाली एक और अनामिका शुक्ला पकड़ी गई हैं. इन्होंने WhatsAap के जरिए बीएसए रायबरेली को इस्तीफा भेजा. जिसके बाद विभाग में सनसनी फैल गई और मामले की जांच के आदेश दिए गए. इस फर्जीवाड़े के लिए बीएसए रायबरेली की तहरीर पर बछरावां थाने में अनामिका शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 468, 471, 479 के तहत एक एफआईआर भी दर्ज करवाई गई.

बरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि 8 मार्च 2019 को अनामिका की नियुक्ति कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुई थी और हाल ही में उसने WhatsAap के जरिए इस्तीफा भेजा था. इसकी जानकारी तब हुई जब उच्चाधिकारियों ने इस सबकी जांच पड़ताल की सूचना भेजी. फिर जांच में पता चला कि शिक्षिका ने इस्तीफा दिया है. लेकिन अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं, साथ ही मानदेय को रोका दिया है.

बता दें कि मैनपुरी की रहने वाली अनामिका शुक्ला ने गोंडा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट से स्नातक की पढ़ाई करने वाली फिर अंबेडकर नगर से बीएड पूरा किया है. दरअसल अनामिका शुक्ला जिसकी तलाश 25 जिलों में हो रही है, सिर्फ अनामिका शुक्ला के नाम और उनके प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करके नौकरी कर रही हैं.

उत्तर प्रदेश में 25 जिलों के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक साथ तैनात अनामिका शुक्ला के फर्जीवाड़े का मामला का बागपत जिले से खुलासा होने के बाद प्रदेश के शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया था और विभाग में शिक्षकों के चयन पर सवालिया निशान भी खड़ा हो गया है. इस पूरे मामले में प्रदेश स्तर से जांच करवाई जा रही है और रोज जांच में नए-नए तथ्य भी मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *