लॉ सफायर जमींदोज करने कमेटी जल्द देगी आयुक्त को रिपोर्ट
ग्वालियर। कांग्रेस शासनकाल में जमीन माफिया को टारगेट करते हुए बड़े-बड़े रसूखदारों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया था। इसके तहत सहारा हॉस्पिटल एवं होटल को निशाना बनाया था। हॉस्पिटल का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जबकि होटल लॉ सफायर को जमींदोज करने के लिए कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने कमेटी का गठन किया है। कमेटी में शामिल एसडीएम अनिल बनवारिया का कहना है कि हम मौका देखने के बाद जल्द रिपोर्ट ननि आयुक्त संदीप माकिन को सौंप देंगे। होटल कैसे गिराया जाएगा यह काम नगर निगम ग्वालियर को करना है। किसी तकनीकी एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी तो इंदौर से विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सर्वेटे को बुलावा भेजा जा सकता है। हालांकि तीन माह पहले जब होटल को गिराने का प्रयास किया गया तब भी सर्वेटे को बुलाया गया था लेकिन वे उस समय उपलब्ध नहीं हो सके थे। अब सरकार और मशीनरी की प्राथमिकताएं बदल गईं हैं।