देशभर में एक दिन में रिकॉर्ड 13 हजार नए पॉजिटिव, दिल्ली में ही 2,400 नए मरीज

 

नई दिल्ली । देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 67 हजार 264 हो गई है। बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 13 हजार 107 नए मरीज सामने आए और 341 ने जान गंवाई। दिल्ली में रिकॉर्ड 2414 और उत्तरप्रदेश में 583 रिपोर्ट पॉजिटिव आर्इं। तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। यह महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे संक्रमित राज्य है। उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं, केंद्र के निर्देश पर दिल्ली में कोरोना की जांच फीस 2400 रुपए तय की गई है। कोविड रेलवे कोचों की व्यवस्था से राजधानी में संक्रमितों के लिए 8 हजार बेड का इंतजाम हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि वह राज्यों को कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की सैलरी देने के निर्देश जारी करे। सरकार सैलरी के भुगतान पर चार हफ्ते   में रिपोर्ट बनाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी क्वारैंटाइन सेंटर में मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार एक दिन पहले बुधवार को 10 हजार 974 मामले सामने आए थे और रिकॉर्ड 2003 लोगों की मौत हुई थी। जानकारी के अनुसार देश में अब 1 लाख 55 हजार 227 एक्टिव केस हैं। वहीं, 1 लाख 86 हजार 935 लोग ठीक हो गए। अब तक 12 हजार 250 लोगों ने जान गंवाई है।

 

आप विधायक आतिशी संक्रमित मिली 

आप की विधायक आतिशी कोविड19 से संक्रमित पाई गई हैं। उनकी पार्टी के सहयोगियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *