सचिन पायलट के खिलाफ एक और बड़े एक्शन की तैयारी, छिन सकती है कांग्रेस की सदस्यता

ई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) प्रदेश कांग्रेस  में जारी आंतरिक कलह के बीच गहलोत सरकार बचेगी या नहीं ये तो फिलहाल कहना मुश्किल है लेकिन पार्टी से बगावत कर चुके सचिन पायलट के लिए मुश्किलें जरूर खड़ी हो गई हैं. पायलट को डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद अब उन पर एक और बड़ी कार्रवाई हो सकती है. जानकारी के मुताबिक सचिन पायलेट को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी हटाया जा सकता है. एआईसीसी जल्द ही इसका ऐलान कर सकता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 10 जनपथ जाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूरे मामले की जानकारी दी है. सोनिया गांधी की सहमति के बाद पायलट को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी हटाया जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक आज शाम 7:30 बजे राजस्थान कैबिनेट की बैठक होगी. इसके बाद 8 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. दोनों बैठकें मुख्यमंत्री आवास पर होंगीं.

इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा सीकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हैं. डोटासरा राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री भी हैं. विधायक गणेश घोघरा यूथ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. हेम सिंह शेखावत सेवादल के नए प्रदेश मुख्य संगठक होंगे. तीनों पदों पर नियुक्ति की घोषणा पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में रणदीप सुरजेवाला ने घोषणा

इससे पहले, कांग्रेस की प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की है. आयकर विभाग, ईडी का सहारा लिया गया. धनबल और बाहुबल के दुरुपयोग से कांग्रेस विधायकों को खरीदा गया. सचिन पायलट और कुछ मंत्री बीजेपी के जाल में दिग्भ्रमित हो गए हैं. पायलट राजस्थान की सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *