चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, अब संभालेंगे ये जिम्मेदारी
नई दिल्ली: चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. अब उन्हें फिलीपींस स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के वाइस प्रेसिडेंट की नई जिम्मेदारी दी गयी है. वे अगले महीने अपना पदभार ग्रहण करेंगे. अहम बात ये है कि अशोक लवासा वही चुनाव आयुक्त हैं जिन्होंने पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय पीएम मोदी और अमित शाह को चुनाव आयोग द्वारा क्लीन चिट दिए जाने का विरोध किया था.
लवासा को बनना है एशियन डेवलपमेंट बैंक का प्रेसिडेंट
आपको बता दें कि एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अशोक लवासा की नियुक्ति की घोषणा 15 जुलाई को की थी. लवासा को राज्यों और केंद्र के स्तर पर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप और मूलभूत सुविधाओं की विकास की अच्छी जानकारी है. इसके अलावा उन्हें पब्लिक पॉलिसी में प्राइवेट सेक्टर के रोल की भी अच्छी जानकारी है. वह एशियन डेवलपमेंट बैंक में निवर्तमान वाइस प्रेसिडेंट दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे.
लोकसभा चुनाव के समय चर्चा में आये थे अशोक लवासा
उल्लेखनीय है कि अशोक लवासा को पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान उस समय खूब सुर्खियां मिली थीं जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दी गई क्लीन चिट का विरोध किया था. बाद में उनकी पत्नी सहित परिवार के तीन सदस्य इनकम टैक्स के निशाने पर आ गए थे. गौरतलब है कि राष्ट्रपति ने समाचार लिखे जाने तक लवासा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था.