फिरोजाबाद में सर्राफा व्यवसाई को बीच बाजार लगाई आग, 100 फीसदी जला, CCTV में कैद हुई घटना

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के मुख्य सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े एक व्यवसाई को जिंदा जलाकर मारने की घटना सामने आई है. आग की लपटों में घिरा हुआ व्यवसाई तड़पते हुए सड़क पर इधर-उधर पर दौड़ता और कुछ देर बाद जमीन पर गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे 100% जला घोषित किया. डॉक्टरों ने बाद में व्यवसाई को आगरा रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

फिरोजाबाद में आगरा गेट बस स्टैंड गली नंबर-2 निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार वर्मा की ज्वेलरी की दुकान मुख्य सर्राफा बाजार में है. पुरानी रंजिश के चलते मंगलवार करीब 3:00 बजे उनके ऊपर एक व्यक्ति ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. पुलिस ने फिरोजाबाद जिला अस्पताल पहुंच पीड़ित का बयान जर्द किया और आरोपी की तलाश में जुटी है. फिरोजाबाद ग्रामीण एसपी राजेश कुमार के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति व्यवसाई का मौसेरा भाई है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

सपा और कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस योगी सरकार को घेरने में जुट गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”इधर भाजपा के अपने सांसद-विधायक कानून-व्यवस्था को लेकर खुद की ही सरकार के शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उधर अपराध नहीं रुक रहे हैं. फिरोजाबाद से व्यापारी समाज के एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की दुखद खबर आई है. लगता है प्रदेश की लगाम गलत लोगों के हाथ में चली गई है.”

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया, ”हर रोज लूट-हत्या-बलात्कार से उत्तर प्रदेश सहम गया है. यहां कब किसके साथ क्या हो जाए कोई नहीं जानता. फिरोजाबाद में दबंग व्यापारी ने दूसरे व्यापारी को जिंदा जला दिया.
योगी मॉडल की एक और खौफनाक तस्वीर.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *