IPL से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को झटका, टीम के स्टाफ मेंबर हुए कोरोना पॉजिटिव
आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तगड़ा झटका लगा है. दुबई में मौजूद टीम का शुक्रवार को कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें टीम के कई स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट की पुष्टि की है. हालांकि, इसमें किन-किन खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका अभी पता नहीं चला है.
रिपोर्ट में यह पता चला कि दुबई में उतरने के बाद कई मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. नतीजतन, CSK के क्वारंटीन पीरियड को और एक हफ्ते के लिए बढ़ाना पड़ेगा.
चौथी बार हुआ कोरोना टेस्ट
सूत्रों से यह भी पता चला है कि सीएसके का पूरी टीम, जिसमें सपोर्ट स्टाफ और अधिकारी भी शामिल थे, उन्हें शुक्रवार को चौथी बार कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा. BCCI ने संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने से पहले टीमों के लिए तीन कोरोनावायरस टेस्ट को अनिवार्य कर दिया था, ताकि वे प्रैक्टिस शुरू कर सकें. वहीं सीएसके के खिलाड़ियों के चौथे Covid-19 टेस्ट का रिजल्ट शनिवार को सामने आएगा.
“सभी सावधानियां बरतने के बाद भी हुए पॉजिटिव”
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से भी बताया गया कि दुबई पहुंचने पर CSK ने सभी जरूरी सावधानी बरती थी. “यहां तक कि जब यूरोप में फुटबॉल शुरू हुआ था, तब भी कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे. इसलिए आईपीएल की आठ टीमों और 1000 से अधिक सदस्यों के साथ भी यह एक संभावना थी. यह किसी भी टीम के साथ हो सकता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सभी सावधानियों के बावजूद भी सीएसके के साथ ऐसा हुआ है.”