Jammu-Kashmir में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस दौरान दोनों ओर से खूब फायरिंग हुई. हालांकि, आतंकवादी फायरिंग कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेरकर दो आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं, एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया है.