Coronavirus Live: देश में 24 घंटे के अंदर मिले 89706 नए मरीज, अब 897394 पॉजिटिव केस एक्टिव

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के मामले भारत समेत दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की बात करें (Corona in India) तो कोरोना केसों की संख्या 43,70,129 हो गई है और अबतक 72,775 मौतें हुई हैं. फिलहाल 8,97,394 एक्टिव केस हैं और 33,98,845 लोग ठीक हो चुके हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 89,706 नए संक्रमित केस सामने आए हैं और 1,115 मरीजों की मौत हुई है. वहीं मंगलवार को 75,809 नए केस आए थे और 1,133 लोगों की मौत हुई थी.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus in World) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 74 लाख के पार (27,454,713) हो गई है. वहीं कोविड-19 की वजह से जान गंवानेवालों की संख्या 8 लाख 94 हजार के पार (894,830) है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी मंगलवार की सभी अपडेट्स…

Coronavirus Updates:
  • भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 89,706 नए मामले सामने आए और 1,115 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 43,70,129 हो गई है जिसमें 8,97,394 सक्रिय मामले, 33,98,845 ठीक, डिस्चार्ज, माइग्रेट और 73,890 मौतें शामिल हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

 

  • कल (8 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,18,04,677 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 11,54,549 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

 

  • कंगना रनौत का मुंबई जाने का रास्ता साफ हो गया है. उनकी कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंडी (हिमाचल प्रदेश) सीएमओ डॉ देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. वह सुबह मंडी से चंडीगढ़ सड़क मार्ग से जाएंगी. फिर चंडीगढ़ से मुंबई की फ्लाइट लेंगी. आज दोपहर 12:15 पर उनकी फ्लाइट है.

 

  • गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल मंगलवार को कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आना अभी बाकी है. गुजरात भाजपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मेरा आरएटी टेस्ट निगेटिव आया है, जबकि आरटी-पीसीआर का रिजल्ट आना अभी बाकी है. मैं अभी बिल्कुल स्वस्थ हूं.’
  • राजस्थान में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आने वाले एक माह तक मुलाकात के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
  • ICMR के मुताबिक भारत में टेस्टिंग का आंकड़ा 5 करोड़ के पार हो गया है. 7 सितंबर तक भारत ने 5 करोड़ 6 लाख 50 हजार 128 टेस्ट किए हैं. पिछले 10 दिनों में रोजाना औसतन 10 लाख टेस्ट किए गए हैं.
  • स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.7 पर आ गई है.
  • भारत का रिकवरी रेट फिलहाल 77.65 फीसदी है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 6.90 फीसदी बताया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *