रेहड़ी-पटरी-ठेले तक पहुंचेंगे बैंक, क्यूआर कोड से करें लेन-देन: स्वनिधि संवाद में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स से वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम स्वनिधि योजना पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश और शिवराज जी की टीम को बधाई देता हूं. उनके प्रयासों से सिर्फ 2 महीने के समय में मध्य प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स- रेहड़ी-पटरी वालों को स्वनिधि योजना का लाभ सुनिश्चित हुआ है.’

उन्होंने कहा, ‘इस योजना का मकसद है कि वो लोग नई शुरुआत कर सकें, अपना काम फिर शुरू कर सकें, इसके लिए उन्हें आसानी से पूंजी मिले. ये भी पहली बार हुआ है कि रेहड़ी-पटरी वालों के लाखों लोगों के नेटवर्क को सही मायने में सिस्टम से जोड़ा गया है, उनको एक पहचान मिली है.’

प्वाइंटर्स में पढ़ें और क्या बोले पीएम मोदी

  • ये एक ऐसी योजना है, जिसमें आपको ब्याज़ से पूरी तरह से मुक्ति भी मिल सकती है. इस योजना के तहत वैसे भी ब्याज में 7 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. लेकिन अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको ये भी नहीं देना पड़ेगा: PM
  • हमारे रेहड़ी पटरी वाले साथी डिजिटल दुकानदारी में पीछे न रहे, इसके लिए बैंकों और डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वालों के साथ मिलकर एक नई शुरुआत की गई है. अब बैंको और संस्थाओं के प्रतिनिधि आपकी रेहड़ी, ठेले पर आएंगे और QR कोड देंगे. उपयोग कैसे करना है, ये भी बताएंगे: PM

‘सरकार की योजनाएं उसका संबल बनकर आईं’

  • रेहड़ी-पटरी या ठेला लगाने वाले भाई-बहनों के पास उज्जवला का गैस कनेक्शन है या नहीं, उनके घर बिजली कनेक्शन है या नहीं, वो आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हैं या नहीं, उन्हें बीमा योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं, उनके पास अपनी पक्की छत है या नहीं, ये सारी बातें देखी जाएंगी: PM
  • हमारे देश में गरीबों की बात बहुत हुई है लेकिन गरीबों के लिए जितना काम पिछले 6 साल में हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. हर वो क्षेत्र, हर वो सेक्टर जहां गरीब-पीड़ित-शोषित-वंचित, अभाव में था, सरकार की योजनाएं उसका संबल बनकर आईं: PM

‘स्वनिधि योजना में 7% की ब्याज में छूट दी जा रही’

  • हाल में सरकार ने शहरों में आप जैसे साथियों के उचित किराए में बेहतर आवास उपलब्ध कराने की भी एक बड़ी योजना शुरु की है. एक देश, एक राशन कार्ड की सुविधा से आप देश में कहीं भी जाएंगे तो अपने हिस्से का सस्ता राशन ले पाएंगे: PM
  • स्वनिधि योजना में 7% की ब्याज में छूट दी जा रही है और आपने डिजिटल ट्रांजैक्शन करने के साथ कुछ अन्य बातों का ध्यान रखा तो सरकार आपके खाते में प्रोत्साहन के रूप में कुछ रुपये और डालेगी. यह इतना होगा कि आपका पूरा ऋण ब्याजमुक्त हो जायेगा: PM
  • हाल में सरकार ने शहरों में आप जैसे साथियों के उचित किराए में बेहतर आवास उपलब्ध कराने की भी एक बड़ी योजना शुरु की है. एक देश, एक राशन कार्ड की सुविधा से आप देश में कहीं भी जाएंगे तो अपने हिस्से का सस्ता राशन ले पाएंगे: PM

सीएम शिवराज ने कही ये बात

  • प्रधानमंत्री ने ऐसे समय में पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ कर देश के स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन को सामर्थ्य प्रदान किया. मुझे खुशी है कि इस योजना का सर्वाधिक लाभ उठाने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है: सीएम शिवराज
  • एक लाख 75 हजार करोड़ रु का पैकेज आपने दिया, जिससे कोई भूखा न रहे. कोई गरीब भूखा न सो पाए इसके लिए आपने 80 करोड़ गरीबों को नि:शुल्क राशन देने का अभियान आपने चलाया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की नंवबर तक आपने तिथि बढ़ा दी: सीएम शिवराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *