कभी भी शुरु हो सकता है युद्ध, रक्षा मंत्री आज करेंगे अहम बैठक
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच तनाव गहराता जा रहा है. जिसकी वजह से हालात कभी भी जंग में तब्दील हो सकते हैं. जिसे देखते हुए आज रक्षा मंत्री ने बेहद अहम बैठक बुलाई है.
CDS और NSA सहित तीनो सेनाध्यक्ष रहेंगे मौजूद
चीन के साथ लद्दाख में चल रही तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अहम बैठक करने जा रहे हैं. रक्षा मंत्रालय में सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में एनएसए अजित डोवल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे. इस बैठक में चीन से बढ़ते तनाव और उसके समाधान पर चर्चा की जाएगी
भारत की रक्षा तैयारियों पर नजर
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीमा पर भारतीय रक्षा तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही लद्दाख में पल पल बदल रहे हालातों पर तीनों सेना प्रमुखों से उनका दृष्टिकोण भी जाना जाएगा. बैठक में चीन की ओर से उठाए जाने वाले संभावित सैन्य कदमों पर विचार किया जाएगा और उसका जवाब देने के लिए भारतीय रक्षा रणनीति की योजना तैयार की जाएगी.
जंग की तैयारी में जुटा है चीन
सीमा पर भारतीय सेना की पोजिशन अच्छी
चीन की इन चालों के जवाब में भारत ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर रखी है. लद्दाख में ब्लैक टॉप, हेलमेट टॉप समेत सामरिक महत्व की 30 ऊंची चोटियों पर भारत के जवान काबिज हैं. साथ ही फिंगर 4 के पास भी भारतीय जवानों ने ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया है. इन तैयारियों के चलते चीन की अधिकतर पोस्ट अब भारतीय जवानों की सीधी फायरिंग रेंज में आ गई हैं. ऐसे में चीन ने यदि युद्ध छेड़ने की हिमाकत की तो उसे भारी नुकसान होना तय है. लेकिन इन हालातों में चीन कोई बड़ा दुस्साहस कर सकता है जिससे निपटने की तैयारी की जा रही है.