पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, इन मुद्दों पर कर सकते हैं देश को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात (PM Modi Mann ki Baat) कार्यक्रम के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. हर बार की तरह पीएम मोदी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी खेती बिलों पर बात कर सकते हैं क्योंकि उनके खिलाफ देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ-साथ पीएम मोदी कोरोनावायरस महामारी, भारत-चीन सीमा विवाद पर भी बात कर सकते हैं.
हर बार की तरह विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आप मन की बात (Mann ki Baat) को सुन सकते हैं. टीवी9 भारतवर्ष पर भी आपको मन की बात (Mann ki Baat Latest Updates) से जुड़े सारे ताजा अपडेट्स मिलेंगे. आज पीएम मोदी की 69वीं मन की बात होगी.
पिछली बार आत्मनिर्भर भारत का किया था जिक्र
अपने पिछले मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत (Aatm Nirbhar Bharat) की बात की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि सभी को लोकल के लिए वोकल होना होगा. भारत की मार्केट पर चीनी खिलौनों का कब्जा है. इसकी तरफ ध्यान दिलाते हुए मोदी ने कहा था कि देश को मिलकर कुछ नए प्रकार के, अच्छी क्वॉलिटी के खिलौने बनाने चाहिए. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने लोगों से देसी नस्ल के कुत्तों को पालने की गुजारिश की थी.