मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उनके पुत्र कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री (Home Minister) नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) और उनके बेटे सुकर्ण शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव (Positive) पाए गए हैं. गृहमंत्री हाल ही में सार्वजनिक कार्यक्रमों में बिना मास्क के दिखाई दिए थे, जिस वजह से वह सुर्खियों में थे. उन्होंने इंदौर में एक बयान दिया, जहां लोगों को सार्वजनिक रूप से मास्क न पहनने पर 500 रुपये के जुर्माना लगेगा, बाद में उन्होंने बयान के लिए माफी मांगी थी. हालांकि, मिश्रा ने उसी दिन शाम को ग्वालियर और चंबल का दौरा किया और बिना मास्क के दिखाई दिए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, मिश्रा को भोपाल के बंसल अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्वालियर स्थित घर पर संपर्क में रहे परिजन और अन्य लोग सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए हैं.
गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का अच्छी तरह से पालन करना है और हाथ को पूरी तरह से सैनिटाइज कर देना है.
दरअसल, चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, बिहार और अन्य राज्यों के लिए चुनाव की घोषणा की है, जिसके संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
‘चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का रखें ख्याल’
चौहान ने ट्वीट कर कहा, “मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक समेत देश के कई जगहों पर चुनाव होने हैं. हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पूरी तरह ख्याल रखना चाहिए.”
इसके बाद चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हाथ को सैनिटाइज कीजिए और इसे पूरी तरह से साफ कर दीजिए. हाथ को पूरी तरह सैनिटाइज कर देना है.”