मध्य प्रदेश: 28 विधानसभा सीटों पर पिछले बार से 3 लाख अधिक मतदाता देंगे वोट

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव (By Election) में 64 लाख मतदाता मतदान करेंगे. पिछले विधानसभा के मुकाबले उप-चुनाव में लगभग तीन लाख से ज्यादा मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे. राज्य की 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है और यहां तीन नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे, चुनाव आयोग ने आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन 28 विधानसभा क्षेत्रों में 63 लाख 68 हजार मतदाता (Voters) मतदान करेंगे, इनमें पुरुष मतदाता 33 लाख 72 हजार और महिला मतदाता 29 लाख 77 हजार है, वही थर्ड जेंडर 198 और सर्विस वोटर 18,737 है. साल 2018 में हुए विधानसभा के चुनाव में 60 लाख 85 मतदाता थे, अब लगभग तीन लाख अधिक मतदाता मतदान करेंगे.

बांटे जा चुके हैं मतदाता पहचान पत्र
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जिन क्षेत्रों में उपचुनाव होना है वहां के मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण किया जा चुका है. मतदाताओं में 80 वर्ष से अधिक आयु के 71,627 मतदाता हैं, वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 55,329 है.

राज्य में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार जारी है. यही वजह है कि दोनों दल एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. एक तरफ जहां दलबदल का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *