मेरठ में 8 साल की बच्ची से रेप, गाज़ियाबाद में नाबालिग से बलात्कार की कोशिश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हर रोज़ बलात्कार और बलात्कार की कोशिश के नए मामले सामने आ रहे हैं. मेरठ में आठ साल की बच्ची के साथ उसके 16 साल के पड़ोसी ने कथित तौर पर रेप किया. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह आरोपी को पकड़ लिया गया. बच्ची शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपने घर के बाहर खेल रही थी. 16 साल का नाबालिग उसे बहला-फुसला कर अपने घर ले गया.
नाबालिग ने बच्ची के साथ छत पर रेप किया, जिसके बाद वो वहां से भाग गया. पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों ने लड़की की चीख सुनकर उसे बचाया. डिप्टी एसपी (कोतवाली) अरविंद चौरसिया ने कहा, “उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा.
मेरठ में एक हफ्ते में दूसरा मामला
मेरठ में एक हफ्ते के भीतर यह दूसरा रेप का मामला है. पिछले शुक्रवार को यूपी स्टेट रोडवेज कॉरपोरेशन (UPSRTC) से जुड़ी एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने एक 35 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया था. दोनों आरोपियों को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. 31 अगस्त तक मेरठ में इस साल कुल 36 बलात्कार के मामले सामने आए हैं. पिछले साल जिले में 99 मामले सामने आए थे.
गाज़ियाबाद की सोसाइटी में रेप की कोशिश
वहीं दूसरी ओर गाज़ियाबाद में तीन लोगों ने राज नगर एक्सटेंशन सोसायटी के पार्क में खेल रही 11 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप की कोशिश की. हालांकि शुक्रवार को मामले की एफआईआर दर्ज की गई. घटना के 12 दिन बाद परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें धमका रहे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान अनिल चौधरी, कालू प्रधान, रोहित उर्फ रिंकू चौधरी के रूप में हुई है. ये सोसायटी में रियल स्टेट का ऑफिस चलाते हैं. इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सातवीं में पढ़ती है बच्ची
बच्ची एक निजी स्कूल में सातवीं में पढ़ती है. उसके पिता नोएडा में रियल स्टेट कंपनी में काम करते हैं. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर को करीब 9 बजे उनकी बेटी सोसायटी के पार्क में दोस्तों के साथ खेल रही थी. जिसके बाद तीन लोग उसे अपने ऑफिस में घसीट कर ले गए. उन्होंने उसके साथ रेप की कोशिश की. जब वो चिल्लाई तो सोसायटी के लोग वहां पहंचे. लोगों ने उनकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने पहले दर्ज नहीं किया मामला
महिला का आरोप है कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 के तहत दो समूहों में तीखी बहस का मामला दर्ज किया है. आरोपी लग़ातार बच्ची का किडनैप करने और हमें मारने की धमकी दे रहे हैं. धमकियों के चलते हमने घर से बच्ची का निकलना बंद कर दिया है. वहीं एसपी सिटी के मुताबिक पीड़िता की मां की शिकायत पर सिहानी गेट पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बच्ची का बयान दर्ज किया है. उसने कहा है कि सिर्फ अनिल चौधरी ने उससे रेप की कोशिश की. उसके बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पहले एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सिहानी गेट के एसएचओ से 2 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है.