LIVE: हाथरस जाएंगी पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, पीड़िता के परिवार से मिलने का ऐलान
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर देशभर में रोष बना हुआ है. विपक्षी दल इस मामले पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य दल भी सरकार पर हमलावर हैं. पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग पार्टियों के नेता हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रास्ते में ही रोक दे रही है.
प्रशासन पर उठ रहे सवालों को लेकर सीएम योगी ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि अपराधियों का समूल नाश सुनिश्चित है. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा और विकास के लिए संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है-वचन है.” यहां पढ़िए हाथरस कांड से जुड़े अपडेट….
हाथरस जाएंगी सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ऐलान किया है कि वह जल्द ही हाथरस जाएंगी और पीड़िता के परिवार से मिलेंगी.
हाथरस के लिए निकले राहुल और प्रियंका गांधी
03/10/2020,5:12PM
राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस की ओर रवाना हो गए हैं. यूपी सरकार ने राहुल-प्रियंका समेत पांच लोगों को ही हाथरस जाने की अनुमति दी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
यूपी पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है. राहुल गांधी कार्यकर्ता को उठाने के लिए कार से उतरे हैं.
प्रशासन ने 5 लोगों को दी अनुमति
03/10/2020,4:05PM
राहुल और प्रियंका गांधी समेत 5 लोगों को हाथरस जाने की इजाजत मिल गई है. यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि जो भी जनप्रतिनिधि आना चाहेंगे, पांच लोगों को आने की अनुमति होगी. पुलिस और प्रशासन के साथ राहुल गांधी की टीम के बीच बातचीत जारी है. राहुल गांधी ने पुलिस की बात स्वीकार कर ली है. कार्यकर्ताओं से कहा है कि हम जा रहे हैं.
हाथरस पीड़िता के शव का बिना परिवार की अनुमति के अंतिम संस्कार करने के सवाल पर यूपी DGP एच.सी. अवस्थी ने कहा कि इसके बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. ये स्थानीय स्तर के निर्णय हैं
‘दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी’
03/10/2020,4:18PM
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, ”हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. SIT की पहली रिपोर्ट कल शाम 4 बजे प्राप्त हुई। कल दो घंटे के भीतर ही माननीय CM जी ने तत्कालीन SP, CO, इंस्पेक्टर, सीनियर सब इस्पेक्टर सबको निलंबित करने का आदेश दिया.”
दिल्ली-नोएडा फ्लाईवे पर पहुंचे राहुल-प्रियंका
03/10/2020,3:55PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली-नोएडा फ्लाईवे पर पहुंचे. वे हाथरस केस की पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे हैं.
हाथरस जाते हुए राहुल-प्रियंका
03/10/2020,3:11PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने राहुल-प्रियंका के हाथरस जाते समय की एक वीडियो जारी की है.
‘हम फिर जाने की कोशिश करेंगे’
03/10/2020,3:01PM
हाथरस के लिए रवाना होते समय प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर इस बार नहीं मिल पाए तो हम फिर से कोशिश करेंगे.
स्मृति ईरानी का काफिला रोका
03/10/2020,2:41PM
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वाराणसी में घेराव किया है. नारेबाजी के साथ कांग्रेसियों ने ईरानी का काफिला रोक दिया. ‘स्मृति ईरानी गो बैक’ और ‘स्मृति ईरानी इस्तीफा दो’ के नारे लगाए. हाथरस की बेटी के इंसाफ के लिए वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी का काफिला रोका. कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं.
‘दंगे की साजिश की ओर इशारा ‘
03/10/2020,2:38PM
यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने हाथरस मामले को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहा, क्योंकि हाथरस को एक बहाना है असल में विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश में जातीय दंगा कराना चाहती हैं. विपक्ष के नेता नहीं चाहते कि सच सामने आए. वहीं विपक्ष के ट्वीट्स, ऑडियो टेप तथा पुरानी घटनाएं दंगे की साजिश की ओर इशारा करती हैं.
हाथरस के लिए निकले राहुल-प्रियंका
03/10/2020,2:28PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस के लिए निकले चुके हैं. DND पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी है.
अठावले ने साधा मायावती पर निशाना
03/10/2020,2:03PM
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा, “हाथरस में लड़की की मौत मानवता पर कलंक लगाने वाली घटना है. मायावती राजनीति कर रही हैं. उन्हें योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है. वो CBI जांच की मांग कर रही हैं, जबकि SIT द्वारा वहां मजबूत जांच हो रही है. परिवार खुद CBI जांच से इनकार कर रहा है.”
सुरक्षा और बैरिकेडिंग बढ़ाई गई
03/10/2020,1:13PM
राहुल गांधी के नेतृव में कांग्रेस नेताओं की हाथरस यात्रा को देखते हुए दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे के टोल प्लाजा पर सुरक्षा और बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है.
‘कोई पॉलिटिकल टूरिज्म नहीं होगा’
03/10/2020,1:04PM
हाथरस के एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा, “डीएम का जो बयान है, वो तोड़मरोड़ कर दिखाया गया है. अंतिम संस्कार में पीड़िता के दादा, चाचा और अन्य रिस्तेदार थे. SIT जांच चल रही थी, इसीलिए मीडिया पर रोक लगाई थी. पीड़ित परिवार को ना तो बंधक बनाया गया, न उनके फोन छीने गए, न धमकाया गया, ये सब आरोप गलत हैं. हाथरस में धारा 144 लगी है. कोई पॉलिटिकल टूरिज्म नहीं होगा. राहुल गांधी परिवार से नहीं मिल सकते हैं.”
‘पुलिस से महिला कांग्रेस नहीं डरती’
03/10/2020,11:30AM
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा, “आदित्यनाथ जी, तैयार रहिये, हम फिर आ रहे हैं! आपकी पुलिस से महिला कांग्रेस नहीं डरती, हम राहुल गांधी के सैनिक हैं!”
‘फोन जब्त कर लिया गया था’
03/10/2020,11:20AM
पीड़िता की मां ने बताया कि ‘हमें बंधक बनाकर रखा गया था. छत पर पुलिस का पहरा था. किसी से मिलने की इजाजत नहीं थी. फोन जब्त कर रखे थे. डीएम लगातार धमका रहे थे. SIT ने घटना वाले दिन के बारे में बयान दर्ज किए थे.’
मीडिया को गांव जाने की इजाजत मिली
03/10/2020,11:17AM
मीडिया को हाथरस में पीड़ित परिवार के गांव जाने की इजाजत दे दी गई है. हाथरस एसडीएम ने बताया कि धारा 144 लागू होने के चलते 5 से ज्यादा मीडियाकर्मियों को एक जगह पर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है.
‘पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए’
03/10/2020,10:54AM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है. पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है. अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा. ये व्यवहार देश को मंजूर नहीं. पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए.”
‘कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती’
03/10/2020,10:22AM
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, “दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती.”
हाथरस के लिए निकलेंगे राहुल गांधी
03/10/2020,9:54AM
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने आज बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में आज दोपहर हाथरस के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि राहुल हाथरस में मृतक लड़की के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
टीएमसी नेता का हाथरस एसडीएम पर गंभीर आरोप
03/10/2020,9:45AM
तृणमूल सांसद प्रतिमा मंडल और पूर्वी सांसद ममता ठाकुर ने हाथरस सदर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. टीएमसी नेताओं ने एसडीएम पर उन्हें धक्का देने और गलत तरीके से बर्ताव करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को टीएमसी नेताओं के हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जाने समय की यह कथित घटना है.