सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं हुई, किया था सुसाइड – AIIMS पैनल चीफ
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या का मामला खारिज किया गया है. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का एम्स (AIIMS) के एक मेडिकल पैनल द्वारा पुनर्मूल्यांकन किया गया था. एम्स ने अपनी रिपोर्ट अभिनेता की मौत की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को कुछ दिनों पहले ही सौंपी थीं. अब एम्स के पैनल का नेतत्व करने वाले डॉ. सुधीर गुप्ता ने पुष्टि की है कि अभिनेता की मौत आत्महत्या के कारण हुई है, न कि हत्या की वजह से.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि सुशांत की मौत का मामला आत्महत्या का है और हत्या के एंगल को खारिज किया जाता है. एम्स पैनल की रिपोर्ट के बाद अब सीबीआई, अभिनेता की मौत की जांच आत्महत्या के एंगल से करेगी.
अब सुसाइड एंगल से होगी जांच
माना जा रहा है कि अब सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर सुशांत द्वारा आत्महत्या करने के पीछे क्या कारण था. साथ ही इन सवालों के जवाब भी तलाशे जाएंगे कि क्या सुशांत को किसी ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था.
एम्स के डॉक्टर्स ने 29 सितंबर को सीबीआई को अपने निष्कर्ष सौंपे थे. सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच करने से पहले सुशांत की मौत को मूल रूप से मुंबई पुलिस ने आत्महत्या माना था. हालांकि सुशांत के परिवार और प्रशंसकों के दबाव के बाद यह मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया, क्योंकि परिवार का आरोप था कि मुंबई पुलिस जांच में लापरवाही कर रही है