कानपुर: 8 दिन से गायब किशोरी का मिला कंकाल, 2 चाचाओं ने मिलकर की थी हत्या
घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर बड़े अधिकारी भी पहुंचे हैं. कंकाल को मेडिकल परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. ये मामला रूरा थाना क्षेत्र के गहोलिया गांव का बताया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. कानपुर देहात पुलिस को 8 दिन से गायब नाबालिग किशोरी का कंकाल मिला है. ये मामला रूरा थाना क्षेत्र के गहोलिया गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गांव के बाहर बाजरे के खेत में किशोरी का कंकाल मिला है. वहीं पुलिस ने बाल और कपड़े भी बरामद किए हैं.
कपड़ो के माध्यम से नाबालिग किशोरी के परिजनों ने शिनाख्त की. कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर बड़े अधिकारी भी पहुंचे हैं. कंकाल को मेडिकल परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है.
कानपुर देहात पुलिस ने जारी किया बयान
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘ग्राम गहोलिया थाना रूरा (कानपुर देहात) में 15 वर्षीय लड़की की हत्या जमीनी विवाद और पारिवारिक रंजिश के कारण लड़की के 2 सगे चाचाओं द्वारा कर दी गई है. इस संबंध में थाना रूरा पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.’