मेहगांव कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे करेंगे शक्ति प्रदर्शन
भिण्ड भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चल रही खींचतान के बीच अंततः कांग्रेस ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के पुत्र अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे को अपना प्रत्याशी घोषित किया कर दिया।
मेहगांव विधानसभा सीट पर लंबे समय से टिकिट को लेकर खींचतान चल रही थी। जबकि टिकिट यहां पर कांग्रेस की तरफ से कई लोग टिकिट की लाइन में लगे थे। लेकिन तमाम विरोध और समर्थन के बाद कांग्रेस ने 6 अक्टूबर को सूची जारी कर हेमंत कटारे को अपना प्रत्याशी घोषित किया। मेहगांव से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद हेमंत कटारे आज पहली बार मेहगांव पहुंचेंगे। वह ट्रेन से ग्वालियर पहुंच रहे हैं जहां से एक बड़े काफिले के साथ मेहगांव में पहुंचेंगे। क्योंकि कांग्रेस द्वारा टिकट की घोषणा काफी लेट की गई है ऐसे में हेमंत कटारे के पास प्रचार प्रसार के लिए बेहद ही कम समय बचा है और इसमें वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी के चलते वह पहली बार मेहगांव पहुंचने पर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सैकड़ों गाड़ियों का काफिला उनके साथ रहेगा।