हेमंत कटारे के काफिले में फसी सिंधिया की गाड़ी लोगों ने लगाये कांग्रेस जिन्दाबाद के नारे
भिण्ड हेमंत कटारे के काफिले में फसी सिंधिया की गाड़ी लोगों ने लगाये कांग्रेस जिन्दाबाद के ना
टिकट फाइनल होने के बाद पहली बार हेमंत कटारे ने अपने क्षैत्र मेहगांव में प्रवेश किया उसके बाद वह दंदरौआ धाम को दर्शन के लिए जा रहे थे सिंधिया जीअपनी चार गाड़ी सहित हेमंत कटारे की काफिले में फस गई फिर क्या था कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और उनके गार्ड सुरक्षा के हाथ पैर फूल गए उन्होंने आनन-फानन गाड़ी निकलवाने की व्यवस्था की वैसे तो महाराज स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के काफी नजदीक रहे हैं इस नाते हेमंत कटारे उनका मान सम्मान करते रहे हैं लेकिन क्या करें उनकी मजबूरी थी कि कार्यकर्ताओं को कौन रोक सकता वह सब प्रकार के नारे लगा रहे थे जिससे सिंधिया जी हक्के बक्के रह गए।
भिंड जिले की मेहगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चल रही खींचतान के बीच अंततः कांग्रेस ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के पुत्र अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे को अपना प्रत्याशी घोषित किया कर दिया। मेहगांव विधानसभा सीट पर लंबे समय से टिकिट को लेकर खींचतान चल रही थी। जबकि टिकिट यहां पर कांग्रेस की तरफ से कई लोग टिकिट की लाइन में लगे थे। लेकिन तमाम विरोध और समर्थन के बाद कांग्रेस ने 6 अक्टूबर को सूची जारी कर हेमंत कटारे को अपना प्रत्याशी घोषित किया। मेहगांव से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद हेमंत कटारे आज पहली बार मेहगांव पहुंचेंगे। वह ट्रेन से ग्वालियर पहुंच रहे हैं जहां से एक बड़े काफिले के साथ मेहगांव में पहुंचेंगे। क्योंकि कांग्रेस द्वारा टिकट की घोषणा काफी लेट की गई है ऐसे में हेमंत कटारे के पास प्रचार प्रसार के लिए बेहद ही कम समय बचा है और इसमें वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी के चलते वह पहली बार मेहगांव पहुंचने पर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए सैकड़ों गाड़ियों का काफिला उनके साथ रहेगा।