जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कुलगाम में ढेर किए 2 आतंकी, मुठभेड़ खत्म
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुलगाम ज़िले के येरीपोरा इलाके के चुनीगम गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर खत्म हो गया है.
मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है कि वो किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे. संयुक्त अभियान में पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया, बताया जा रहा है कि मुठभेड़ आधी रात से चल रहा था. आतंकियों के पास से एक एम 4 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है. जो दो आतंकी मारे गए हैं उसमें से एक पाकिस्तान से संबंधित आतंकी भी था.
हाल ही में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encunter) में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था.
सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक विशेष सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया. उन्होंने आतंकवादियों के छुपे हुए अड्डे का घेराव किया, जहां पहले से ही छुपे आतंकवादियों ने भारी मात्रा में गोलीबारी की. जिसने बाद में मुठभेड़ का रूप ले लिया था.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में CRPF की टीम पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 2 जवान शहीद हुए जबकि 3 जवान घायल हो गए थे.