4 साल में 830 करोड़ रुपए का गुटखा चोरी-छिपे खपाया !

गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के डी सेक्टर में संचालित दो पान मसाला और गुटखे की फैक्ट्रियों पर आयकर विभाग द्वारा 11 दिन चलने वाली सर्वे कार्रवाई शुक्रवार को पूरी हुई। इस कार्रवाई में खुलासा हुआ कि पिछले चार सालों में इन फैक्ट्रियों में तैयार माल, जिसका कुल मूल्य 830 करोड़ रुपए से अधिक बताया जा रहा है, चोरी-छिपे खपाया गया।
आयकर टीम ने फैक्ट्रियों के प्रोडक्शन की गणना करते हुए कच्चे माल, बिजली की खपत और पाउच पैकिंग मशीनों में दर्ज संख्या के आधार पर चोरी का आकलन किया। जांच में पता चला कि कुल उत्पादन का लगभग 26 फीसदी माल रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं किया गया, जिससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष टैक्स की पूरी तरह से चोरी हुई है।
कार्रवाई के दौरान फैक्ट्रियों में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे और 500 से अधिक कर्मचारियों का रिकॉर्ड भी ठीक से नहीं रखा गया था। इसके साथ ही फैक्ट्री से निकलने वाले माल की एंट्री भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की गई।
आयकर विभाग की टीम ने प्रधान आयकर आयुक्तों के मार्गदर्शन में 11 मार्च से सर्च की कार्रवाई शुरू की थी।साथ ही, दो फैक्ट्रियों के अलावा तीन गोदामों की भी तलाशी ली गई। इनमें से दो गोदाम खोले गए, जिनमें एक में भारी मात्रा में गुटखा और पान मसाला बरामद हुआ, जबकि दूसरे गोदाम में कोई माल नहीं मिला। तीसरे गोदाम की जांच अभी शेष है। ट्रांसपोर्टर, जो गुड्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रकों से माल सप्लाई करता था, कार्रवाई के बाद से लापता हो गया है और उसका मोबाइल बंद पाया गया है।