Bhind : पुल का निर्माण … ? तीन साल में घाट पुल के पिलर भी खड़े नहीं हो सके, खिरियाघाट स्टॉप डेम के निर्माण की गति भी धीमी
आलमपुर नगर में सोनभद्रिका नदी पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। जबकि वर्षाकाल एक बार शुरू होने वाला है। तीन साल में इस पुल के पिलर तक पूरी तरह से खड़े नहीं हो सके हैं। इस कारण आवागमन करने वालों को एक बार फिर परेशानी का सामना करने काे मजबूर होना पड़ेगा। यहां वाहनों के आवागमन के लिए बगल में रपटे का निर्माण कराया गया है उस पर बारिश के दिनो में वाहनों के फिसलने के हालात बनेंगे।
पिछले दिनों प्रशासन द्वारा ठेकेदार को नोटिस भी दिया गया लेकिन काम की गति फिर भी तेज नहीं हो सकी है। यहां बता दें नगर में छत्री बाग के निकट मुख्य मार्ग पर 7 करोड़ की लागत के पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2020 में शुरू हुआ था। शुरूआती दौर से ही इसके निर्माण की गति धीमी रही। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पुराने पुल की जगह ही नए पुल के बनाए जाने से आवागमन के लिए बगल में रपटा बना दिया गया लोगों को उम्मीद थी पुल का कार्य निर्धारित सीमा में पूरा हाे जाएगा लेकिन तीन साल में पिलर का काम ही पूरा नहीं हो सका है। इसके निर्माण में अभी और कितना समय लगेगा यह निश्चित नहीं है।
पिछले महीने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा ठेकेदार को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी इसके निर्माण कार्य ने गति नहीं पकड़ी है। इसी मार्ग से लोग इंदरगढ़, दतिया, भिंड, ग्वालियर, झांसी, उरई, लहार, डबरा, सेंवढ़ा के लिए आवागमन करते हैं और दिन में बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है।
खिरिया घाट पर पुल व स्टॉप डेम के कार्य की गति भी धीमी
आलमपुर और राघवनगर खिरिया के बीच 1. 93 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल और स्टाप डैम का काम भी धीमी गति से चल रहा है। हालांकि इसके लिए अभी 10 माह का समय शेष है। लेकिन वर्षाकाल में काम प्रभावित होगा। क्योंकि अब तक स्लैब का काम पूरा नहीं हो सका है। इस पुल का निर्माण बांके बिहारी कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है।
इसमें 1.30 करोड की लागत से पुल और 63 लाख की लागत से स्टाप डैम का निर्माण होना है। आलमपुर और खिरिया गांव के बीच इस पुल के न होने से दूसरी तरफ के लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को या तो नदी में पानी में घुसकर या पूरा 4 किलोमीटर का चक्कर लगाकर मुख्य सड़क से आलमपुर आना पड़ता है जो कि पुल निर्माण होने से बच जाएगा।
नदी पर स्टॉप डेम निर्माण से होंगे दो फायदे
सोन भद्रिका नदी पर स्टॉप डेम के निर्माण से लोगों को दो फायदे होंगे। एक तो किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा और दूसरा कि अभी आलमपुर से खिरिया जाने के लिए मुख्य मार्ग से 4 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है, यह पुल बनने के बाद मात्र एक किलोमीटर में सीधे खिरिया पहुंचेंगे और इसके अलावा भांपर, विशेपुरा, उड़ी, जौरी, तालगांव के लोगों के लिए भी सीधा रास्ता खुल जाएगा।
पुन: दिया जाएगा नोटिस
पुल निर्माण कार्य में अनावश्यक रूप से देर किए जाने को लेकर पुन: नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी काम में गति नहीं आई तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। -आरए प्रजापति, एसडीएम, लहार