Bhind …नगरीय निकाय चुनाव …. पहली बार चुनाव में ड्रोन से होगी निगरानी, 7 किलोमीटर में रखेगा नजर

पहली बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में उपद्रवियों पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जाएगी। यह ड्रोन बहुत सारी खूबियों से भरा हुआ है। विशेष तौर पर भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस ने इसे चुनाव के लिए मंगवाया है। मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट की छत पर इस ड्रोन का डेमाे हुआ, जिसमें कलेक्टर के साथ एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

बता दें कि भिंड जिले में चुनाव कराना ही हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है। पंचायत चुनाव के लिए जिले में 1825 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 900 के करीब मतदान केंद्र संवेदनशील है।

वहीं इन मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके तहत उन्होंने एक हाई रिज्योल्यूशन कैमरा वाले ड्रोन को हायर (अधिग्रहित) किया है। मंगलवार की शाम को उन्होंने उक्त ड्रोन कैमरा का डेमो चेक किया। उनके साथ एसपी शैलेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने बताया कि स्टेट इलेक्ट्रिकल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के निर्देशों के तहत शासन द्वारा अधिग्रहित एजेंसी से यह ड्रोन मंगाया गया है। जो कि चुनाव के अलाव आपदा प्रबंधन में भी काफी कारगर साबित होगा।

पंचायत चुनाव के पहले चरण में ही होगा उपयोग
बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव का पहला चरण का मतदान 25 जून को है। इस हाईटेक ड्रोन कैमरा का प्रशासन पहले ही चरण में उपयोग करेगा। साथ ही पंचायत चुनाव के तीनों चरणों के साथ नगरीय निकाय चुनाव के दोनों चरणों में भी उपद्रवियों पर इस ड्रोन से नजर रखी जाएगी। वहीं इस ड्रोन की मदद से प्रशासन को एक जगह से बैठकर सात किलोमीटर की परधि में मतदान केंद्रों पर नजर रखने में काफी मदद मिलेगी।

एक किलोमीटर की ऊंचाई तक भरेगा उड़ान
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बताया कि यह ड्रोन एक किलोमीटर ऊंचाई तक उड़ सकता है। साथ ही 500 मीटर की ऊंचाई से यह सात किलोमीटर की परिधि में खड़े लोगों के स्पष्ट चेहरों के साथ वीडियो और फोटो खींच सकता है। इस ड्रोन में एक यह भी खूबी है कि यह न सिर्फ लोगों की आवाज को रिकार्ड कर सकेगा। बल्कि इसके जरिए प्रशासन सायरन बजाने के साथ अपने निर्देश भी पहुंचा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *