दिग्विजय का तंज:शिवराज ने जिन्हें भ्रष्ट कहा, इस उपचुनाव में वही उनके उम्मीदवार; अब उन्हें डर है कि कहीं पार्टी कार्यकर्ता इन दलबदलुओं को लेकर कोई राय न बना लें

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस से भाजपा में गए पूर्व विधायकों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा- उपचुनाव में ऐसे भी उम्मीदवार बन गए जो कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए। कभी भाजपा ने ही इनके खिलाफ बैनर-पोस्टर लगाए थे। इन्हें बेईमान और भ्रष्ट तक कहा था। अब इन उम्मीदवारों और खुद शिवराज को यह डर है कि कहीं भाजपा कार्यकर्ता इन दलबदलुओं को लेकर कोई राय न बना लें।

दिग्विजय ने कहा कि यही वजह है कि भाजपा ने चुनाव का जिम्मा सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार ऐसे उपचुनाव हो रहे हैं, जिससे मौजूदा सरकार रहेगी या नहीं रहेगी? यह तय होगा। खुद शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि वे अभी टेंपरेरी मुख्यमंत्री हैं।

चुनाव आयोग में शिकायत की

सुमावली क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ता के घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई थी। इसका ऑडियो क्लिप भी सामने आया है। इसमें उम्मीदवार गालियां दे रहा है। इसी तरह से कुछ और लोग भाजपा के पक्ष में वोट डालने को कह रहे है। इसी तरह की अन्य शिकायतें दिग्विजय ने चुनाव आयोग से की हैं। दिग्विजय ने कहा- हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा।

‘सांवेर में पैसे बांटे जा रहे’
दिग्विजय ने आरोप लगाए कि सांवेर में आकाश विजयवर्गीय पैसे बांट रहे हैं। करेरा में जसवंत जाटव कह रहे हैं वोट नहीं दिया तो गर्दन मरोड़ दूंगा। इस तरह की शिकायतें हमारे पास आई है। हमने चुनाव आयोग में शिकायत की है। हमें यह विश्वास है कि मध्यप्रदेश का प्रशासकीय तंत्र मुख्य सचिव से लेकर चपरासी तक तथा डीजीपी से लेकर सिपाही तक अपने आपको नहीं बेचेगा। उपचुनाव में अपनी भूमिका को लेकर कहा कि उपचुनाव में दिग्विजय सिंह की भूमिका है कि भाजपा को हराओ ओर कांग्रेस को जिताओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *