हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर का रविशंकर प्रसाद ने किया खंडन, बोले- पूरी तरह सुरक्षित हैं
रविशंकर प्रसाद के कार्यालय ने एक ट्वीट कर लिखा, “केंद्रीय मंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सही नहीं हैं. वह पूर तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं.”
रविशंकर प्रसाद ने अपने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर कर का खंडन कर दिया है. इसमें कहा गया था कि चुनाव प्रचार कर लौट रहे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें रविशंकर प्रसाद और राज्य सरकार के दो मंत्री बाल-बाल बच गए.
इसके बाद रविशंकर प्रसाद के कार्यालय ने एक ट्वीट कर लिखा, “केंद्रीय मंत्री को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर सही नहीं हैं. वह पूर तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं.”
दरअसल इससे पहले खबर आई थी कि रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय झा शनिवार को जमुई से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे. इस दौरान उनका हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा था कि पार्किंग के दौरान हेलीकॉप्टर की पंखड़ियां पार्किंग शेड से टकरा गईं और चारों विंग टूट गए.
जानें, जमुई सीट का लेखाजोखा
मालूम हो कि जमुई विधानसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है. एनडीए की ओर से जमुई विधानसभा सीट बीजेपी (BJP) के खाते में गई है. जहां से बीजेपी ने श्रेयसी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी (RJD) के टिकट पर यहां के वर्तमान विधायक विजय प्रकाश महागठबंधन के प्रत्याशी हैं.
बीजेपी से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र अजय प्रताप अब आरएलएसपी (RLSP) के टिकट पर मैदान में आ गए हैं. ऐसे में इन राजनीतिक दिग्गजों के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है. श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह व पूर्व सांसद पुतुल की पुत्री हैं, तो विजय प्रकाश पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के भाई हैं.