उज्जैन जहरीली शराब मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपियों पर रासुका
उज्जैनः मध्यप्रदेश के उज्जैन में जहरीली शराब से मजदूरों की मौत के बाद से शहर में सनसनी फैली हुई है. सीएम शिवराज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए स्पेशल जांच टीम का गठन किया था. जिसके बाद से पुलिस ने मामले में 104 लोगों को आरोपी बनाते हुए 100 लोगों को गिरफ्तारी की है. पुलिस अब मामले में 8 आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत एक्शन लेगी.
उज्जैन के 5 थानों से 8 पर रासुका
उज्जैन के थाना महाकाल से जिंतेंद्र उर्फ जीतू, राजू मिर्ची उर्फ राजू, अशोक पिता तेजू, जीवन कहार नामक आरोपियों पर रासुका लगेगी. तो खाचरोद थाना से जुझार सिंह, नागदा थाना से सोनू बागरी, तराना थाना से भारत सिंह और उन्हेल थाना से गोपाल नाम के आरोपियों पर तत्काल प्रभाव से रासुका लगा दी गई है. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अलग जांच टीम बनाई थी.
अवैध शराब के निर्माण, व्यापार व अन्य अपराधों में संलिप्त है आरोपी
उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि 8 आरोपियों पर अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया आरोपियों पर अवैध शराब के निर्माण, व्यापार एवं अन्य अपराधों में लिप्त रहने के तहत रासुका लगाई गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार मामले में अब तक 104 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. जिसके मुख्य आरोपी सिकन्दर और गब्बर अभी भी फरार है.