आचार संहिता लगी होने के बावजूद मेहगांव नगरपालिका सीएमओ सियाशरण यादव ने घटिया काम का कर दिया पेमेंट
आचार संहिता लगी होने के बावजूद मेहगांव नगरपालिका सीएमओ सियाशरण यादव ने घटिया काम का कर दिया पेमेंट
मेहगांव मेहगांव नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मुरैना रोड स्थित पशु अस्पताल में जलभराव की बड़ी समस्या थी। इस दौरान अस्पताल के कक्ष 12 महीने जलमग्न रहते थे। इस स्थिति को देखते हुये तत्कालीन सीएमओ राघवेंद्र शर्मा ने पशु अस्पताल में नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया। लेकिन जैसे ही उस नाले से संबंधित घटिया निर्माण की शिकायत पशु अस्पताल, पत्रकार व क्षेत्रवासियों के द्वारा सीएमओ से की गई तो तुरंत उसकी जांच कराई गई। जांच में नाला निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग होने पर तत्काल ठेकेदार के बिल भुगतान पर रोक लगा दिया गया और कान बन्द कर दिया गया।
अब जब 29 सितंबर को आचार संहिता लागू हुई तो मेहगांव के पूर्व विधायक और मंत्री ओपीएस भदौरिया के द्वारा 3 अक्टूबर को कलेक्टर द्वारा मिहोना के प्रभारी सीएमओ सियाशरण यादव को मेहगांव सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार दिला दिया गया सीएमओ सियाशरण यादव मंत्री के खास वफादार बताए जाते है इस बात की पुष्टि कई बार समाचार पत्रों में हुई है। मंच पर प्रशासनिक अधिकारी का मंत्री को चरण वंदन करने का वीडियो फ़ोटो आदि भी वायरल हुये है।
अब जब आचार संहिता के बावजूद मंत्री ओपीएस भदौरिया के इशारे पर पुरानी तिथि में ऐसे ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के बिल बनना शुरू हो गए है। पशु अस्पताल के घटिया नाले का बिल पुरानी तिथि के अनुसार जिस उपयंत्री का ट्रांसफर 25 अगस्त को फूफ के लिये हो गया उस उपयंत्री के माध्यम से सियाशरण यादव ने पुरानी डेट में बिल बनवाकर भुगतान कर दिया।
*सीएमओ सियाशरण यादव बना रहा कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में मतदान व प्रचार करने का दवाब*
मेहगांव नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ सियाशरण यादव अपने कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिये धमका रहे है और प्रचार करने का प्रेशर बना रहे है। इसकी शिकायत नगरपरिषद के कर्मचारी ने दो दिन पूर्व ही की है। मंत्री की चरणवंदना से फलफूलने वाले सीएमओ लगातार भ्रष्टाचार की सीमाओं को तोड़ते हुये सिर्फ एकाएक मंत्री को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रहे है।
*पशु विभाग द्वारा की गई घटिया निर्माण कार्य की शिकायत*
पशु विभाग के द्वारा भी लगातार घटिया निर्माण और जलभराव से संबंधित शिकायतें की जा रही है लेकिन सीएमओ सियाशरण यादव को भ्रस्टाचार में स्वर्ण पदक हासिल करने की होड़ लगी है। लगातार आचार संहिता का उल्लंघन करने के बाद भी भुगतान जारी है।
इनका यह कहना है। –
नाले के निर्माण में शिकायत प्राप्त होने पर उपयंत्री भदौरिया के साथ मेने निरीक्षण किया नाला घटिया किस्म का निर्माण हुआ है जिसका पानी अस्पताल परिसर रिसाव होकर भर रहा है उपयंत्री को जांच करने के लिये आदेश दिया था किंतु उस फाइल से शिकायत एवं जांच आदेश के दस्तावेज गायब कर दिए गए है तथा नगरपरिषद मेहगांव से ट्रांसफर होने के कारण 25 अगस्त को रिलीव किये गए उपयंत्री से पुरानी तारीख में विल बनबाकर सभी आपत्तियों को दर किनार करते हुए भुगतान कर दिया गया है
राघवेंद्र शर्मा तत्कालीन सी एम ओ नगरपरिषद मेहगांव
*सी एम ओ सियाशरण यादव ने फोन ही नही उठाया*
जब इस विषय पर सी एम ओ सियाशरण यादव से बात करनी चाही तो सी एम ओ सियाशरण यादब ने एक नंबर उठाया नही एवं दूसरे नम्बर पर फोन लगाया तो फोन काट दिया ”
*इनका कहना है*
हमने नगरपरिषद में एक लेटर डेकर रिकवेस्ट की है नाला निर्माण सही तरीके से नही किया गया है पानी जगह जगह से निकल रहा है नाले की मरम्मत की जावे
प्रिया शुक्ला वेटनरी असिस्टेंट सर्जन कृतिम गर्भादान केंद्र मेहगांव