इंदौर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस की छापेमारी, बीजेपी नेताओं की तस्वीर छपी साड़ियां जब्त
मध्य प्रदेश (MP) में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव (By Poll) में जीत के लिए सभी पार्टियां किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. इंदौर में सांवेर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पहले मतदाताओं (Voters) को लुभाने के लिए साड़ियां और नारियल बांटे जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से कांग्रेस (Congress) बीजेपी पर पूरी तरह हमलावर है.
दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) को खबर मिली थी कि बीजेपी नेता (BJP Leaders) वोटर्स को लुभाने के लिए साड़ी और नारियल बांट रहे हैं, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां जाकर देखा, तो उन्हें वहां बड़ी तादाद में साड़ियां मिलीं, जिस पर तुलसी सिवालट और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Sindhiya) की फोटो छपी हुई थी. कांग्रेस ने इसकी जानकारी पुलिस (Police) और आलाधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर (Raid) साड़ियों को जब्त कर लिया.
‘वोटर्स को खरीदने की कोशिश कर रही बीजेपी’
कांग्रेसी नेता इस मामले को लेकर बीजेपी पर पूरी तरह से हमलावर है. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस चुनाव में जमकर मतदाताओं को खरीदने की कोशिश की जा रही है. वहीं कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव आयोग से बीजेपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खबर मिली थी कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के सेटेलाइट टाउनशिप के आसपास की कालोनियों में बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी तादाद में साड़ियां बाट रहे हैं, जब कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो वहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया औए तुलसी सिलावटा की फोटो लगी साड़ियां और नारियल बाटे जा रहे थे.
पुलिस ने जब्त किए 52 से ज्यादा साड़ियां और नारियल
जिसके बाद मामले की पूरी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई. वही अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर साड़ियों को जब्त कर लिया. पुलिस ने इस मौके से 52 से ज्यादा साड़ियां, नारियल और अन्य सामान जब्त किया है.
बता दें कि ग्वालियर-चंबल इलाके में 16 सीटों पर उपचुनाव होना हैं और इस क्षेत्र में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफी प्रभाव माना जाता है.