बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले के पास से मिले AIMIM और कांग्रेस के विधायकों के लेटर हेड

मुंबई की साकीनाका पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल अवैध रूप से फर्जी कागजात बनाकर मुंबई के साकीनाका में रह रहे तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इनका फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर नाशिक के मालेगांव से एक और एजेंट को गिरफ्तार किया गया है.

इस एजेंट के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 155 आधार कार्ड, 34 पासपोर्ट, 28 पैनकार्ड, 8 राशन कार्ड, 187 बैंक और पोस्टल डिपार्टमेंट के पासबुक, 19 रबर स्टाम्प और 29 स्कूल छोड़ने के नकली लीविंग सर्टिकफिकेट मिले है, लेकिन इन सब में सबसे अहम बात ये है कि तलाशी के दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) एक विधायक का लेटर हेड मिला है, जिनका इस्तेमाल इन फर्जी कागजातों को बनाने के लिए किया जाता था.

तलाशी के दौरान मिलीं 19 रबर स्टाम्प

एआईएमआईएम के जिस विधायक का लेटर हेड मिले हैं. उनका नाम मुफ्ती मोहम्मद इस्माईल. इसके साथ ही कांग्रेस के एक पूर्व विधायक का भी लेटर हेड मिला है, जिनका नाम शेख आसिफ शेख रसीद है.

तलाशी के दौरान मिले 34 पासपोर्ट

इसके अलावा कुछ अन्य विधायकों के लेटर हेड भी मिलने की जानकारी सूत्रों के हवाले से है, लेकिन उनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है. बाकी दो विधायकों के लेटर हेड की कॉपी हमारे पास है, लेकिन सवाल है कि ये लेटर हेड नकली है या असली उसकी जांच करना बाकी है. जांच में यह लेटर हेड अगर असली पाए जाते हैं, तो ये मामला बेहद चिंताजनक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *