अब फरार IPS अफसर मणिलाल पाटीदार की संपत्ति भी होगी कुर्क, तैयारी शुरू

लखनऊ: महोबा में खनन व्यवसायी इंद्रकांत की आत्महत्या के मामले में फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके निर्देश डीजीपी हितेश अवस्थी ने अपने अधिकारियों को दिए हैं. इस मामले में SIT गठित की गई थी जिसने पाटीदार को अपनी बात रखने का मौका दिया था, लेकिन वह न तो हाजिर हुआ और न ही उसने सरेंडर किया. अब पाटीदार के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है और सारी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई जल्द शुरू की जा सकती है. मगर मणिलाल पाटीदार की संपत्ति गुजरात के अहमदाबाद में होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

गुजरात में है अचल संपत्ति
2020 में गृह विभाग को अचल संपत्ति का ब्योरा दिया गया था जिसमें पता चला था कि मणिलाल पाटीदार की अहमदाबाद में अचल संपत्ति पर चाय की दुकान खुली हुई है. इससे होने वाली कमाई का आधा हिस्सा पाटीदार को मिलता है. अब अगर नोटिस देने के बाद भी वह हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. इसके लिए महोबा के जिला जज को अहमदाबाद के जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश देने होंगे.

क्या था मामला?
बीते सितंबर खनन व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी ने महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए थे. और साथ ही जान का खतरा भी बताया था. इसके दो दिन बाद ही अचानक इंद्रकांत को गोली लगी और पांच दिन बाद उसकी मौत हो गई. SIT ने जांच की तो पाया गया कि मामले में IPS मणिलाल पाटीदार का हाथ है. इसके बाद से ही वह लंबे समय से फरार चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *