नई सरकार का पहला दिन आज, 11 बजे सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग
आज बिहार सीएम नीतीश कुमार की पहली कैबिनेट मीटिंग (Nitish Kumar First Cabinet Meeting) है. यह नई सरकार का पहला दिन होगा. सोमवार को नीतीश के साथ दो डिप्टी सीएम समेत 14 मंत्रियों ने शपथ ली थी.
-
बिहार कैबिनेट में क्षेत्रीय समीकरण का संतुलन
बीजेपी ने कैबिनेट के जरिए जातीय गणित ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय समीकरण साधने का भी दांव चला है. बीजेपी ने अपने कोटे के मंत्रिमंडल में भोजपुर, तिरहुत, चंपारण, मिथिलांचल और सीमांचल से आने वाले नेताओं को तरजीह दी है. भोजपुर के आरा इलाके से अमरेंद्र प्रताप सिंह आते हैं तो तिरहुत से रामसूरत राय को शामिल किया गया है. वहीं, मिथिलांचल इलाके में बीजेपी ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके लिए यहां से दो मंत्री बनाए गए हैं. इनमें दरभंगा से जीवेश मिश्रा आते हैं तो रामप्रीत पासवान मधुबन
क्या आगे बढ़ेगी बीजेपी-जेडीयू की दूरी?
एक बार फिर सुशासन बाबू बिहार के सिंहासन पर विराजमान हो गए, लेकिन बीजेपी ने अपनी टीम बदल दी. नीतीश कुमार के पुराने जोड़ीदार रहे सुशील मोदी को किनारे कर दिया और एक के बदले 2-2 डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को नीतीश कुमार के राइट और लेफ्ट में खड़ा कर दिया.
नीतीश सरकार में कौन-कौन बने हैं मंत्री
जेडीयू कोटे से मंत्रियों के नाम
1. विजय चौधरी- सरायरंजन के विधायक
2. विजेंद्र यादव- सुपौल के विधायक
3. अशोक चौधरी- एमएलसी
4. मेवालाल चौधरी- तारापुर के विधायक
5. शीला कुमारी- फुलपरास की विधायकबीजेपी कोटे से मंत्रियों के नाम
1-तारकिशोर प्रसाद- उपमुख्यमंत्री, कटिहार से विधायक
2-रेणु देवी- उपमुख्यमंत्री, बेतिया से विधायक
3-मंगल पांडेय, एमएलसी
4-अमरेंद्र प्रताप सिंह- आरा से विधायक
5-रामप्रीत पासवान- मधुबनी के राजनगर से विधायक
6-जीवेश मिश्रा- दरभंगा के जाले से विधायक7 -रामसूरत राय- मुजफ्फरपुर के औराई से विधायक
हम से
1. संतोष कुमार सुमनवीआईपी से
1. मुकेश सहनी -
23 नवंबर को हो सकता है नई विधानसभा का पहला सत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, नई विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर को होगा. सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को मनोनीत किया जाएगा, जो नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. नए विधायकों का शपथ ग्रहण होने के बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा.
-
11 बजे नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग
आज बिहार सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट की पहली मीटिंग होगी. नीतीश ने सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ भाजपा कोटे से सात, जदयू कोटे से पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली.