आधी रात को हुई कार्रवाई, हटाए गए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर
लखनऊ: सुजीत पांडेय को हटाकर एटीएस के एडीजी डी.के.ठाकुर को लखनऊ का पुलिस कमिश्नर (Police commissioner) बनाया गया है. लखनऊ और फिरोजाबाद के आबकारी अधिकारियों के निलंबन भी हुआ है.
आधी रात को हुआ फेरबदल
उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन में यह बड़ा फेरबदल आधी रात को हुआ. आनन फानन में सुजीत पांडेय को हटाया गया. उनकी जगह चार्ज लेने पहुंचे डी.के.ठाकुर ने आधी रात को ही चार्ज ले लिया. इसके अलावा तीन और IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
सीबीआई में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जीके गोस्वामी को एटीएस का एडीजी बनाया गया है. इसके अलावा राजकुमार को एडीजी कार्मिक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. वह भी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं.
वहीं सुजीत पांडेय को एडीजी (एटीसी) बनाकर लखनऊ से सीतापुर के लिए चलता कर दिया गया है.
जहरीली शराब कांड के चलते हुए तबादले
उत्तर प्रदेश में दीपावली से पहले अवैध शराब पीने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि वर्तमान तबादलों के पीछे यही हादसा है. इस घटना में 7 लोग अभी भी गंभीर रुप से घायल है.
13 नवंबर को लखनऊ के बंथरा इलाके के एक सरकारी कोटेदार द्वारा बेची गई मिलावटी शराब पीने के कारण कई लोग प्रभावित हुए थे. इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच चल रही है. दो लोगों को गिरफ्तार करके आरोपी की दुकान सील कर दी गई है.
दीवाली से पहले हुई इस घटना की वजह से योगी सरकार हिल गई थी. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से डैमेज कंट्रोल किया गया.
कई आबकारी अधिकारी भी हुए हैं निलंबित
लखनऊ शराब कांड के कारण कई आबकारी अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. लखनऊ के आबकारी निरीक्षक आलोक पाण्डेय और फिरोजाबाद के आबकारी निरीक्षक आरके सिंह को निलंबित कर दिया गया.
मंगलवार देर रात ही फैसला लेते हुए फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी रामस्वार्थ चौधरी और लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया. उन्हें प्रयागराज मुख्यालय भेजा गया है. 13 नवंबर को लखनऊ और सीतापुर दोनों जगहों पर जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई थी.