जम्मू-कश्मीर: नगरोटा मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, 1 पुलिस कांस्टेबल घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. एक पुलिस कांस्टेबल घायल हुआ है. गुरुवार तड़के 5 बजे बन टोल प्लाजा के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ के चलते नगरोटा में सुरक्षा-व्यवस्था चौकस कर दी गई है. साथ ही जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है. घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘करीब 5 बजे कुछ आतंकवादियों ने नगरोटा इलाके में बन टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. वे एक गाड़ी में छिपे हुए थे. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने नगरोटा का नेशनल हाईवे बंद कर दिया है.’

ट्रक में छिपे हुए थे आतंकी

मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा एक ट्रक को रोकने के बाद शुरू हुई, जिसमें आतंकवादियों का एक समूह छिपा हुआ था. इस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गए हैं.

सूत्रों का कहना है कि यह आतंकवादियों का वो समूह है जिसने हाल ही में जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी. वे ट्रक के अंदर एक बड़े होल में छिपे हुए थे और कश्मीर घाटी जा रहे थे.

बता दें कि इस साल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह इस तरह का दूसरा ऑपरेशन है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने जनवरी में राजमार्ग पर 3 आतंकवादियों को मार गिराया था. उन्होंने भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपकर जाने का तरीका अपनाया था.

पुलवामा में 12 नागरिक घायल

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें 12 नागरिक घायल हो गए. दरअसल ग्रेनेड लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर जाकर फट गया, जिसकी चपेट में 12 नागरिक आ गए.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें पुलवामा के ककपोरा क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिली थी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.

CRPF को बनाया था निशाना

पुलिस ने कहा, “प्रथमदृष्टया जांच से पता चला कि आतंकवादी ने पुलवामा के ककपोरा क्षेत्र में 41 बटालियन सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया. हालांकि ग्रेनेड अपने लक्ष्य को चूक गया और सड़क पर फट गया. इस घटना में, 12 नागरिक घायल हो गए. सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया.”

पुलिस ने मामले में एक केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *