जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान से आए आतंकी, फेंके 20 ग्रेनेड- नगरोटा मुठभेड़ पर बोले DGP दिलबाग
जम्मू (Jammu) के नगरोटा (Nargota) में टोल प्लाजा के पास गुरुवार सुबह आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. एक पुलिस कांस्टेबल घायल हुआ है. मुठभेड़ को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि ये आतंकी पिछली रात पाकिस्तान से घुसपैठ करके भारतीय सीमा में आए थे.
दिलबाग सिंह ने बताया, “पाकिस्तान से घुसपैठ करके ही ये आतंकी पिछली रात आए थे. नगरोटा के पास इन्हें रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. आतंकी कश्मीर में बड़ी आतंकी करवाई की फिराक में थे. ये आतंकी ट्रक पर छुपे हैं. आतंकियों ने करीब 20 ग्रेनेड सुरक्षा बलों पर अब तक फेंके हैं.”
‘सरेंडर करने के लिए दिया समय’
उन्होंने बताया कि ‘आतंकियों को काफी समय दिया गया, ताकि सरेंडर कर सकें. साढ़े तीन घंटे तक आतंकियों ने फायरिंग की. ये आतंकी डीडीसी के चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए आए हैं.’
ट्रक के अंदर एक बड़े होल में छिपे थे आतंकी
रिपोर्ट के मुताबिक, यह आतंकवादियों का वो समूह है जिसने हाल ही में जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी. वे ट्रक के अंदर एक बड़े होल में छिपे हुए थे और कश्मीर घाटी जा रहे थे.
बता दें कि इस साल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह इस तरह का दूसरा ऑपरेशन है. इससे पहले सुरक्षा बलों ने जनवरी में राजमार्ग पर 3 आतंकवादियों को मार गिराया था. उन्होंने भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपकर जाने का तरीका अपनाया था.