ऑस्ट्रेलियाई सेना का खूनी खेल: महज निशाने की प्रैक्टिस के लिए 39 आम नागरिकों को मार डाला

अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकियों से सुरक्षा दिलाने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करने वाली ऑस्ट्रेलियाई सेना (The Australian Defence Force ) का एक चौंकाने वाला सच सामने आया है. एक रिपोर्ट में पता चला है कि उसके सैनिकों ने गैर कानूनी तरीके से 39 अफगान ना​गरिकों को मार डाला. इनमें कैदी, किसान और आम नागरिक शामिल थे.

ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख जनरल एंगुस कैंपबेल (ADF chief General Angus Campbell) ने इसे बेहद शर्मनाक बताया है. जांच रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि सैनिकों ने अफगान कैदियों का इस्तेमाल निशाना लगाने की प्रैक्टिस के ​तौर पर किया. जानकारी के मुताबिक पहली बार किसी को मारने की प्रेक्टिस के लिए उन्होंने अफगानिस्तान के कैदियों को निशाना बनाया. इस प्रेक्टिस को blooding कहा जाता है.

2009 में हुई थी इसकी शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख ने यह भी खुलासा किया कि इस तरह की गैर कानूनी हत्या का सि​लसिला साल 2009 में शुरू हुआ. वर्ष 2012 और 2013 में इन घटनाओं में काफी इजाफा हुआ. उन्होंने बताया कि स्पेशल एयर सर्विस में कुछ सैनिक इस तरह की ‘खुद को योद्धा बनाने’ की परंपरा को प्रोत्साहित करते हैं.

57 मामले, 400 से ज्यादा गवाह

चार साल में इस तरह के 57 मामलों की जांच गई और 400 से ज्यादा गवाहों से पूछताछ की गई. रिपोर्ट के मुताबिक 19 सैनिक इस मामले में आरोपी हैं, जिन पर कार्रवाई हो सकती है. पूरे मामले की जांच जज पॉल ब्रेरेटॉन की निगरानी में हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *