जेल में बंद कम्प्यूटर बाबा की मुश्किलें बढ़ी, इंदौर में दर्ज हुई एक और एफआईआर

दौर (Indore) के जेल (Jail) में बंद नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कम्प्यूटर बाबा के नाम से मशहूर नामदेव के खिलाफ इंदौर के गांधीनगर थाने में एक और मामला दर्ज किया गया है.  बाबा पर यह तीसरी एफआईआर है. मामले में उनपर इंदौर जिले में जैन संप्रदाय की संपत्ति के निर्माण में बाधा डालने और प्रवेश द्वार बनाने के दौरान ठेकेदार और कुछ मजदूरों से अभद्र व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि श्री दिगम्बर जैन गोम्मटगिरी ट्रस्ट के सुपरवाइजर सुभाष दयाल ने गांधी नगर थाने में कंप्यूटर बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.दरअसल ये मामला दो महीने पहले का बताया जा रहा है. इंदौर के टोंग्या परिवार और जैन समाज के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित समाज के लोगों ने, जिनमें विमल कुमार सेठी, राजेन्द्र कुमार गंगवाल व गोम्मटगिरी के अध्यक्ष कमल सेठी भी शामिल हैं तीर्थ स्थल पर जाने वाले रास्ते पर विशाल प्रवेश द्वार बनाने का निर्णय लिया था.

कम्प्यूटर बाबा पर क्या है आरोप

अब शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि दो महीने पहले कंप्यूटर बाबा और उनके एक सहयोगी ने उनके आश्रम के करीब गोम्मटगिरी जैन तीर्थ में एक द्वार के निर्माण को जबरन रोक दिया गया था. जब-जब इस गेट का निर्माणकार्य ठेकेदार ओमप्रकाश के द्वारा प्रारम्भ किया जाता, तब-तब कम्प्यूटर बाबा और उनके गुंडे अनुयायियों द्वारा बलपूर्वक ओमप्रकाश ठेकेदार एवं उसके मजदूरों के साथ मारपीट कर भगा दिया जाता रहा है.

मामले पर पु‍लि‍स अधिकारी का बयान

वहीं, पु‍लि‍स अधिकारी ने बताया कि बाबा ने वहां पर मौजूद लोगों से दुर्व्यवहार करते हुए गोलीगलौच की है. फिलहाल कम्प्युटर बाबा पर हमला करने और आपराधिक धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि कंप्यूटर बाबा पर इससे पहले भी दुर्व्यवहार के कई मामले दर्ज किये गये हैं. पिछले दिनों  जम्बूदी हाप्‍सी गांव में सरकारी जमीन पर बाबा के आश्रम को भी जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *