यूपी में ओबामा की किताब के खिलाफ सिविल सूट, राहुल-मनमोहन के ‘अपमान’ पर FIR की मांग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ जिले में एक वकील ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की नई किताब ‘द प्रॉमिस्ड लैंड’ (The Promised Land) के खिलाफ सिविल सूट दाखिल किया है. ओबामा की इस किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया गया है. वकील का कहना है कि किताब नेताओं का अपमान करती है और समर्थकों की भावनाओं को भड़काने वाली है. उन्होंने इसे लेकर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.

अखिल भारतीय ग्रामीण बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने दीवानी मुकदमा लालगंज सिविल कोर्ट में दायर किया है. मामले की सुनवाई एक दिसंबर को निर्धारित की गई है. वकील ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि ओबामा ने मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के बारे में जो कहा है वह अपमानजनक है और देश की संप्रभुता पर हमला है.

‘ओबामा की टिप्पणी से समर्थक आहत’

उन्होंने दावा किया है कि इन नेताओं के लाखों समर्थक हैं और वे ओबामा की किताब में की गई टिप्पणी से आहत हैं. वकील ने यह भी कहा है कि अगर कांग्रेस नेताओं के आहत समर्थक किताब के विरोध में सड़कों पर उतरते हैं, तो इससे अराजकता हो सकती है, इसलिए ओबामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.

‘अमेरिकी दूतावास के बाहर करूंगा उपवास’

वकील ने कहा है कि अगर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है तो वो अमेरिकी दूतावास के बाहर उपवास पर जाएंगे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में बात करते हुए, बराक ओबामा ने अपने संस्मरण में लिखा है कि सोनिया गांधी ने उन्हें पीएम बनने के लिए चुना क्योंकि वो अपने बेटे राहुल गांधी के लिए कोई खतरा नहीं चाहती थीं, जिसे वह अपना उत्तराधिकारी मान रही थीं.

राहुल-मनमोहन पर ओबामा ने क्या लिखा

ओबामा ने मनमोहन सिंह को एक ‘असामान्य बुद्धि वाले व्यक्ति’ के रूप में याद किया है. साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि सिंह ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है.

इसी तरह राहुल गांधी के बारे में ओबामा का कहना है कि ‘उनमें एक ऐसे ‘घबराए हुए और अनगढ़’ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उनमें विषय में महारत हासिल करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *