करनाल में हरियाणा पुलिस ने किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले, बॉर्डर सील
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन (Delhi-Chalo Farmers Protest) के चलते राजधानी दिल्ली और आसपास के बॉडर्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जहां दिल्ली मेट्रो ने पड़ोसी शहरों में जाने वाली अपनी मेट्रो सर्विस को 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया है वहीं फरदीबाद और गुरुग्राम से सटे दिल्ली बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. किसानों का यह प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ है.
-
मेट्रो से नहीं आ सकेंगे यात्री
दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा कारणों के चलते शुक्रवार को दिल्ली से यात्री NCR के अन्य स्टेशन जा सकते हैं. लेकिन NCR से दिल्ली में यात्री नहीं आ सकेंगे.
-
पुलिस ने दागे टियर गैस के गोले
पंजाब से दिल्ली पहुंच रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने वॉटर कैनन चलाए और टियर गैस के गोले दागे. दिल्ली करनाल हाइवे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
-
प्रदर्शन में देखने को मिल रहे दो गुट
किसान प्रदर्शन के दौरान डबवाली में किसान आंदोलन में दो गुट देखने को मिल रहे हैं. यहां नारेबाजी हो रही है. युवाओं का समूह चाहता है कि बाकी जगहों की तरह विरोध किया जाए जबकि उम्रदराज आंदोलनकारी चाहते हैं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाए.
-
जाम में फंसे किसान
किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह से सील है. जिसके कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. पंजाब से आ रहे किसानों का मार्च करनाल में कई किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गया है.
-
आज पंजाब का 26/11
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बोले ”आज पंजाब का 26/11 है. आज हम लोकतंत्र की हत्या के गवाह बन रहे हैं. किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा दबाव बनाए जाने की आकाली दल निंदा करता है. हम किसानों के हित के लिए लड़ते रहेंगे. वाटर कैनन से किसानों का अधिकार नहीं छीना जा सकता.”