TMC नेता का गवर्नर पर गंभीर आरोप, कहा- अपराधियों से संपर्क में राज्यपाल धनखड़, दर्ज हो मामला

प. बंगाल (West Bengal) में ममता सरकार और राज्यपाल (Governor) जगदीप धनखड़ के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया है. आज टीएमसी (TMC) ने गर्वनर धनखड़ पर अपराधियों (Criminals) के साथ सीधा संपर्क होने का आरोप लगाते हुए उनका पक्ष लेने की बात की. इसके साथ ही टीएमसी नेता ने पुलिस (Police) से राज्यपाल के खिलाफ मामला शुरू (Case File) करने का अनुरोध भी किया.

तृणमूल कांग्रेस के एमपी (TMC MP) कल्याण बनर्जी ने आज संवाददाता सम्मेलन में गवर्नर धनखड़ पर व्यापारी सुदीप्त रॉय चौधरी का पक्ष (Support) लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सुदीप्त के खिलाफ पुलिस मवेशी तस्करी और मानव तस्करी के आरोपों की जांच कर रही है, लेकिन गवर्नर पुलिस के काम की आलोचना कर रहे हैं.

‘पुलिस के काम पर सवाल उठा रहे राज्यपाल’

 

कल्याण बनर्जी ने कहा कि सुदीप्त रॉय चौधरी रोजवैली के अलावा दो और मामले से जुड़े हैं. गोविंद अग्रवाल और सुदीप्त रॉय चौधरी दोनों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी PMLA अधिनियम के तहत जांच कर रही है, लेकिन राज्यपाल कोलकाता पुलिस के काम की आलोचना कर रहे हैं.

तृणमूल सांसदों का दावा है कि राज्यपाल पुलिस की आलोचना करके इन दोनों अपराधियों का पक्ष ले रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि राज्यपाल दोनों आरोपियों की तरफ से क्यों बोल रहे हैं. क्या राज्यपाल जांच को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

‘श्रीरामपुर के एमपी ने राज्यपाल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के अपराधियों का राज्यपाल से सीधा संपर्क है. उन्होंने कोलकाता पुलिस से अनुरोध किया कि धारा 189 के मुताबिक उनके खिलाफ मामला शुरू किया जाए. राज्यपाल बार-बार मुख्यमंत्री को निशाना बनाकर जांच से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

 

राज्यपाल पर दर्ज हो आपराधिक मामला

 

उन्होंने कहा कि जांच में बाधा डालने के लिए राज्यपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल पुलिस समेत सरकारी कर्मियों को धमकी दे रहे हैं, और उनके काम को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए. टीएमसी नेता ने राज्यपाल को भारतीय कानून का अध्ययन करने की भी सलाह देते हुए कहा वह धारा 163 को पहले अच्छी तरह से पढ़ें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *