दिल्ली: सदर बाजार में बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे कई लोग, राहत और बचाव का काम जारी

दिल्ली के व्यस्ततम इलाके सदर बाजार में बिल्डिंग गिरने से मलबे में कई लोग दब गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और प्रशासनिक अमले ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली:  दिल्ली के व्यस्ततम इलाके सदर बाजार में बिल्डिंग गिरने से मलबे में कई लोग दब गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और प्रशासनिक अमले ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी मिलने तक अबतक पांच लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।  आपको बता दें कि दिल्ली का सदर बाजार इलाका राजधानी का घना आबादी वाला इलाका है और अमूमन यहां भीड़ ज्यादा रहती है। यह घटना सदर बाजार के कुरेशी नगर, चरखीवाली गली के पास हुई। फिलहाल घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियां राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि घर ढहने की सूचना पूर्वाह्न लगभग साढ़े दस बजे मिली और दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि अब तक पांच लोगों को बचाया गया है जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *