मध्य प्रदेश: एक परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या, करीबी का हाथ होने का शक
मध्य प्रदेश के रतलाम में एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तीनों के सिर में गोली लगी है. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में पीड़ित परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजीव नगर में गुरुवार सुबह एक तीन मंजिला मकान में रहने वाले गोविंद सिंह सेन (50), पत्नी शारदा बाई (47) और बेटी दिव्या (21) के शव मिले हैं. इन तीनों के सिर में गोली लगी है.
हेयर सैलून काम करता था गोविंद सिंह
गोविंद सिंह की स्टेशन रोड पर हेयर सैलून की दुकान है, वहीं बेटी दिव्या एक निजी संस्थान में काम करती थी. पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि एक परिवार के तीन सदस्यों पति-पत्नी और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या की गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस बात की आशंका है कि इस घटना को किसी नजदीकी व्यक्ति ने अंजाम दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मृतक परिवार का दो पहिया वाहन भी गायब है. इसके साथ ही पड़ोसियों ने बताया है कि गोविंद के घर दिन-भर मिलने जुलने वाले आते रहते थे.