उत्तर प्रदेश : वेब सीरीज पर भड़का बजरंग दल, प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग में किया प्रदर्शन

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही सामग्री को लेकर विरोध जताया है. अन्य हिंदू संगठनों के साथ, बजरंग दल, अश्लीलता को बढ़ावा देने और ‘विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति की गलत तस्वीर’ दिखाने के लिए वेब सीरीज के खिलाफ एक अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है. बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तख्तियों और बैनरों के साथ गुरुवार को कानपुर में प्रदर्शन किया.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भारतीय संस्कृति  का विरोधी

कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को भारतीय संस्कृति का अधिक समर्थक होना चाहिए, न कि भारतीय संस्कृति का विरोधी. बजरंग दल के शहर उपाध्यक्ष अजय मिश्रा ने अधिकारियों से जल्द जवाब देने और वेब-सीरीज के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा क्योंकि यह कथित रूप से देश की छवि और प्रतिष्ठा को खराब करता है.

उन्होंने कहा, “मौजूदा महामारी के समय में सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे हैं, जिनके पास ऑनलाइन कक्षाओं के लिए एंड्रॉइड फोन हैं, स्कूल से मिली छुट्टी के दौरान, बच्चे अपने घरों में वेब सीरीज देखते हैं, इसके तहत कई बार गंदी वेब सीरीज पर उनकी नजर चली जाती है, जिसे देखने से बाल मन पर बुरा असर पड़ता है.”

मिश्रा ने दावा किया कि वेब सीरीज में, स्क्रिप्ट गंदी होती हैं, कलाकार अश्लीलता में लिप्त होते हैं और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा, “हमने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक पत्र भेजा है और उनसे मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है.”

कौन-सी वेब सीरीज को दी जाती है छूट

डिजिटल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हॉट सीन दर्शाने को लेकर निर्देशकों को बड़े पर्दे की तुलना में काफी छूट मिल जाती है. वेब सीरीज बनाते वक्त उन्हें सेंसरशिप की ज्यादा परवाह नहीं करनी पड़ती है. इसका फायदा सभी डायरेक्टर्स बखूबी उठाते  हैं. आज लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, क्योंकि इनमें हॉट सीन बिना सेंसर किए दर्शाए जाते हैं. हाल ही में काफी वेब सीरीज ऐसी आई हैं जिनका पब्लिक रिएक्शन अच्छा देखा गया, वहीं कुछ वेबसीरीज की आलोचना भी की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *