12 हजार महीना कमाने वाला पंचायत सचिव निकला करोड़पति, छापे में कई मकान, प्लॉट और सोने-चांदी के आभूषण मिले
ग्वालियरः ग्वालियर में एक पंचायत सचिव के पास से करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद हुई है. दरअसल पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव के घर पर छापा मारा था. इस दौरान अधिकारियों को मकान, प्लॉट के कागजात के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं.
ग्वालियरः ग्वालियर में एक पंचायत सचिव के पास से करोड़ों रुपए की संपत्ति बरामद हुई है. दरअसल पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव के घर पर छापा मारा था. इस दौरान अधिकारियों को मकान, प्लॉट के कागजात के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं. जिनकी कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है.
सरपंच ने की थी शिकायत
खबर के अनुसार, मस्तूरा पंचायत के सचिव शैलेंद्र सिंह के खिलाफ गांव के सरपंच ने ही शिकायत की थी. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव शैलेंद्र सिंह के खिलाफ जांच शुरू की। इस दौरान शुक्रवार को पंचायत सचिव के भितरवार के वार्ड-9 स्थित घर और किठौता गांव स्थित घर पर छापेमारी की गई.
11 साल की नौकरी में बन गया करोड़पति
पंचायत सचिव ने साल 2008 में नौकरी शुरू की थी. पंचायत सचिव का मासिक वेतन करीब 12 हजार रुपए मासिक है. इस तरह करीब 11 साल की नौकरी में पंचायत सचिव को करीब 13 लाख रुपए की सैलरी मिली है लेकिन लोकायुक्त के छापे में पंचायत सचिव के घर से एक करोड़ 25 लाख रुपए की संपत्ति बरामद हुई है.
इनमें दो मकान, 5 प्लॉट, एक बीघा जमीन के कागजात और सोना, चांदी और वाहन मिले हैं. लोकायुक्त ने इस पूरी संपत्ति का अनुमान 70 लाख रुपए लगाया है लेकिन बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक आंका गया है