अलीगढ़ : महज 200 रुपये के लिए युवक की हत्या कर दी गई, आरोपी हुआ फरार
अलीगढ़ (Aligarh) जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महज 200 रुपये उधार देने से मना करने पर एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या (Murder) कर दी गई, ये घटना भीड़-भाड़ वाले बाजार के बीच हुई. आरोपी को पुलिस (Police) ने भंबोला इलाके से गिरफ्तार किया है.
पुलिस (Police) अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि, आसिफ नाम के आरोपी ने शनिवार (Saturday) को 30 साल के एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. पीड़ित (Victim) की पहचान अंसार अहमद के नाम से की गई है. पुलिस की जांच के दौरान आरोपी आसिफ से अपना जुर्म कुबूल करते हुए खुलासा किया कि, उसने अंसार से पैसे उधार मांगे थे, लेकिन पैसे देने की जगह उसने बेइज्जती कर दी थी, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अंसार की जान ले ली.
शराब के नशे में ली जान
पुलिस के मुताबिक आसिफ ने यह भी स्वीकार किया कि, उसने घटना के समय शराब पी रखी थी. वहीं पुलिस ने आसिफ के पास से एक देसी तमंचा और लूटा गया दुपहिया वाहन बरामद किया गया है. यह वाहन आरोपी आसिफ ने हत्या के बाद मौके से फरार होने के लिए इस्तेमाल किया था.
उधार पैसे न देने पर की हत्या
आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी आसिफ ने पीड़ित शख्स की दुकान पर पहुंचकर उससे 200 रुपये उधार मांगे थे, हालांकि पीड़ित ने उसे पैसे देने से मना कर दिया था. इसके बाद गुस्साए आसिफ ने जेब से तमंचा निकाला और अहमद के सिर में गोली मार दी.
रिपोर्ट के मुताबिक गोली मारने के बाद आसिफ वहां खड़ी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. बता दें कि अंसार अहमद सिविल लाइन्स (civillines)थाना क्षेत्र के शमशाद बाजार में पंचर बनाने की दुकान चलाता था.