कोहरे के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 8 गाड़ियां टकराईं, 3 की मौत
कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 8 गाड़ियां शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई है और 5 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक घटना में जख्मी
कोहरे के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 8 गाड़ियां शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हुई है और 5 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक घटना में जख्मी होने वाले लोगों को PGI सैफई में भर्ती कराया है और उनका इलाज चल रहा है.
इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 8 गाड़ियां टकरा गईं, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि 5 लोगों को PGI सैफई में उपचार के लिए भेजा है, उनकी स्थिति गंभीर नहीं है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक आराम से चल रहा है.