यूपी: पंचायत चुनाव से पहले 15 IAS अफसरों का ट्रांसफर, जौनपुर-बागपत के DM भी हटाए गए

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. मनीष वर्मा जौनपुर और राजकमल यादव बागपत के नए डीएम बनाए गए हैं. चित्रकूट, अलीगढ़, आगरा व विंध्याचल मंडल में नए डिविजनल कमिश्नर (Divisional commissioner) की तैनाती की गई है.

उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात 15 आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी हुई. जौनपुर व बागपत में नए डीएम और विंध्याचल, आगरा, चित्रकूट धाम और अलीगढ़ में नए मंडलायुक्तों को तैनाती दे दी है. तबादला सूची के अनुसार, योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल, गौरव दयाल को अलीगढ़ और अमित कुमार गुप्ता को आगरा मंडल का कमिश्‍नर बनाया गया है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वेटिंग लिस्ट में शामिल शिव कांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है, जबकि विशेष सचिव, आयुष विभाग, राजकमल यादव को शकुंतला गौतम की जगह डीएम बागपत बनाया गया है. वहीं आगरा मंडल को नए मंडल आयुक्त मिले हैं. सचिव, चिकित्सा शिक्षा अमित गुप्ता आगरा मंडल के नए आयुक्त होंगे. जबकि डीएम जौनपुर दिनेश सिंह  को आयुक्त चित्रकूट धाम का पदभार सौंपा गया है.

विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा, मनीष कुमार वर्मा को डीएम के रूप में जौनपुर भेजा गया है. जबकि प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल को सचिव, फूड एंड सिविल सप्लाई का पदभार सौंपा गया है. शकुंतला गौतम को डायरेक्टर, स्थानीय निकाय का पदभार सौंपा गया है. इसी तरह, पिछड़ा वर्ग वित्त विकास की एमडी वंदना शर्मा को निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है. जबकि निदेशक, स्थानीय निकाय, काजल को विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा के पद पर तैनाती दी है. विकास गोठवाल, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम को डिपार्टमेंट ऑफ़ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विभाग का सचिव बनाया गया है.

अनिल कुमार को आगरा के आयुक्त को उत्तर प्रदेश जल निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं गौरव दयाल,आयुक्त चित्रकूट धाम को कमिश्नर अलीगढ़ मंडल का पदभार सौंपा गया है. अलीगढ मंडल ने पूर्व कमिश्नर गौरी शंकर प्रियदर्शी से पद वापस लेकर उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के नए सचिव पद पर नियुक्त किया है. उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल 2021 में हो सकते है. चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *