सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह पर FIR:सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेचा था, एंटी माफिया ने कब्जा हटाया तो उजागर हुई धोखाधड़ी

महाराजपुरा थाना में हुआ मामला दर्ज, कुछ साल पहले बेची थी जमीन

मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के खिलाफ ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि 3 साल पहले विधायक ने सरकारी जमीन को अपना बताकर बेच दिया था। हाल में एंटी माफिया मुहिम के तहत सरकारी जमीन से प्रशासन ने कब्जा हटवाया, तो मामले का खुलासा हुआ। यही नहीं, लोगों के पास जमीन की रजिस्ट्री तक थी। इसके बाद प्रशासन ने खुद मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के मुताबिक 15 दिन पहले विक्रमपुर खेरिया गांव में एंटी माफिया मुहिम के तहत 1 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई थी। जमीन पर माया देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह, मुन्नी देवी पत्नी दुर्गसिंह भदौरिया, कृष्णकांत पुत्र मुंशीलाल त्यागी का कब्जा था। कार्रवाई के समय इन लोगों ने प्रशासन को जमीन के दस्तावेज भी दिखाए। रजिस्ट्री विधायक अजब सिंह ने की थी।

लोगों ने अफसरों को बताया, 3 साल पहले यह जमीन अजब सिंह कुशवाहा से उन्होंने खरीदी है। इसका पता चलते ही मामले की जांच की गई। जांच के बाद मुरार तहसील में पदस्थ पटवारी हरिमोहन पुत्र आरएस राजपूत महाराजपुरा थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने अजब सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना है, प्रशासन की ओर से शिकायत की गई थी, जिस पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

सभी के पास है रजिस्ट्री

पीड़ित मायादेवी ने बताया कि उन सभी के पास रजिस्ट्रार कार्यालय में कराई गई रजिस्ट्री मौजूद है। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए पैसों का भुगतान किया है। उनके पास कीमत चुकाने के भी सबूत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *