वरुण धवन की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, पत्नी नताशा का हाथ थामे आए नजर
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हो गई है। शादी के बाद वरुण ने खुद इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा- ‘जिंदगी भर का प्यार अब आधिकारिक हो गया।’ इसके साथ ही एक्टर ने दिल वाला इमोजी भी बनाया।
वरुण और नताशा की ये तस्वीर मंडप की फेरों के वक्त है। तस्वीर में वरुण नताशा का हाथ थामे फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में मीडिया सेशन के साथ सितारों की तस्वीरें खींचने की बाद कही थी। रिपोर्ट के अनुसार- ‘शादी के बाद वरुण धवन मीडिया के सामने फोटो खिंचवाने के लिए बाहर आएंगे।’ शादी के वेन्यू के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वेन्यू के अंदर की रोशनी बाहर साफ नजर आ रही है। देखिए वेडिंग वेन्यू के बाहर की चकाचौंध की तस्वीरें…
वरुण धवन की शादी हो गई है। शादी के बाद धवन परिवार ने वेन्यू के बाहर खड़ी मीडिया के लिए लड्डू भिजवाए हैं। देखिए ये तस्वीरें..
इस मचअवेटेड वेडिंग में शरीक होने के लिए सिनेमाजगत की कई जानी मानी हस्तियां पहुंचीं। इसमें करण जौहर के अलावा फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा का भी नाम शामिल है। खबरों की मानें तो मनीष मल्होत्रा ने ही वरुण धवन के परिवार के लोगों के इस शादी के आउटफिट डिजाइन किए हैं।
कोरोना काल को देखते हुए इस शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार और बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा हस्तियों को ही न्योता भेजा गया। इसके साथ ही कोरोना काल को देखते ही सभी की सुरक्षा के लिहाज से मेहमानों को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया।
वरुण धवन और नताशा की शादी मुंबई के पास स्थित अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस रिजॉर्ट’ से हुई। शादी से पहले मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी हुई। जानकारी के मुताबिक मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा वरुण और नताशा की शादी में पहुंचीं। वीना बॉलीवुड के कई अभिनेत्रियों के हाथों पर इससे पहले मेहंदी लगा चुकी हैं। जिसमें सोनम कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है।
बढ़ाई गई शादी के वेन्यू की सुरक्षा
इस बात की जानकारी ईटाम्स ने अपनी रिपोर्ट में दी। रिपोर्ट के मुताबिक धवन परिवार ने शादी के वेन्यू की सुरक्षा के इंतजाम और भी कड़े कर दिए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी की संख्या में भी इजाफा कर दिया है। यहां तक कि वरुण धवन के परिवार ने फ्लैक्स बोर्ड्स भी हटवा दिए हैं ताकि कोई शादी की तस्वीरें ना खींच पाए।
यहां पर हुई थी बैचलर पार्टी
वरुण धवन की शादी मुंबई के पास स्थित अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस रिजॉर्ट’ से की जा रही है। इस आलीशान रिजॉर्ट में 25 बेडरूम हैं। जहां पर करीबी रिश्तेदारों के अलावा फिल्मी जगत से जुड़ी चुनिंदा हस्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जानकारी के मुताबिक वरुण ने शुक्रवार को अलीबाग में ही बैचलर पार्टी रखी थी। जो कि शाम से शुरू होकर दूसरे दिन सुबह तक चली। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बैचलर पार्टी का वेन्यू शादी के वेन्यू से 5 मिनट की दूरी पर ही था।