सनी लियोनी की मोटिवेशनल स्टोरी ?

सनी लियोनी की चमकदार जिंदगी के पीछे का सच जानना नहीं चाहेंगे आप? खास लगने लगेंगी एक्ट्रेस
Monday Motivation: सनी लियोनी एक ऐसा नाम हैं जिनके बारे में हर कोई जानता है. जो नहीं जानता वो जानना चाहता है. आज यहां आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा कुछ ऐसा भी पता चलेगा जो इसके पहले नहीं पता रहा होगा.

Monday Motivation: गूगल में सर्च करने को अगर इस बात का पैमाना मान लिया जाए कि कोई कितना लोकप्रिय है, तो सनी लियोनी इस मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ती नजर आएंगी. सनी को जानने वाले लोग साल 2011 के पहले भी बहुत से रहे होंगे, लेकिन जब उन्हें इस साल बिग बॉस सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली, तो बहुत कम लोगों को पता था कि ये कौन हैं.

इस रियलिटी शो ने सनी की जिंदगी को कुछ ऐसे बदलकर रख दिया कि उनकी पहुंच घर-घर तक हो गई. अगले ही साल उनकी फिल्म ‘जिस्म 2’ रिलीज हुई और सनी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने में कामयाब हो गईं.

इस कामयाबी के पहले भी सनी लियोनी कामयाब हो चुकी थीं. वो अमेरिका की एक अलग फिल्म इंडस्ट्री की स्टार थीं. न सिर्फ स्टार बल्कि उनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी थी. हां ये बात अलग है कि अमेरिका में वो जिस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं उसे इंडिया में वैसा दर्जा नहीं मिला है और न ही उसे इज्जत की नजरों से देखा जाता है. इसलिए, बॉलीवुड में कामयाब होना सनी लियोनी के लिए एक उपलब्धि जरूर थी.

अमेरिका की उस फिल्म इंडस्ट्री को सनी ने दिए 10 साल
सनी ने अमेरिका की उस फिल्म इंडस्ट्री को अपने 10 साल दिए जिसे इंडिया में गलत माना जाता है. इस वजह से बॉलीवुड में एंट्री के बावजूद उनकी राह आसान नहीं रही. सनी ने साल 2002-2003 के दौरान उस अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे और देखते-देखते ही देखते यहां बनने वाली कुछ मिनट की फिल्मों की स्टार बन गईं.

अतीत को भूलना नहीं चाहती सनी
सनी ने वॉक द टॉक में शेखर गुप्ता के साथ बातचीत के दौरान ऐसी कई बातें बोली थीं जिन्हें स्वीकार करना भी दिखाता है कोई कितना दृढ़ है. सनी ने बताया कि वो अपने अतीत को भुलाना ही नहीं चाहती.

ये मालूम होते हुए भी कि उस अतीत की वजह से उन्हें कई बार ऑकवर्ड सिचुएशन का सामना करना पड़ा, सनी ने कहा, ”मैं अपने ‘बदनाम’ अतीत को भी कभी नहीं भुलाउंगी, क्योंकि आज मैं जहां हूं उसी की वजह से हूं. और ऐसा भी नहीं है कि किसी ने मुझे वो सब करने के लिए मजबूर किया था. मैंने वो सब कुछ खुद से किया था.”

Monday Motivation: सनी लियोनी की चमकदार जिंदगी के पीछे का सच जानना नहीं चाहेंगे आप? खास लगने लगेंगी एक्ट्रेस

बनावटीपन से दूर सनी सिखाती हैं बहुत कुछ
सनी लियोनी ने इसी टॉक शो के दौरान उन्होंने बताया था कि मेरी ऐसी कोई दुखी स्टोरी नहीं है जिसे सुनकर किसी को मुझपर दया आए या कोई ये सोचे कि मेरे साथ गलत हुआ है. न तो किसी ने मेरे साथ कभी कोई जबर्दस्ती की. न ही मुझे किसी ने मॉलेस्ट किया और न ही किसी ने मुझे कभी नुकसान पहुंचाया.

सनी ने ये भी कहा कि न ही मेरा लालन-पालन गलत तरीके से हुआ. यहां पर सनी का वो सच दिखता है जिसमें सब कुछ पॉजिटिव होने के बावजूद कई बार कामयाबी पाने के बाद लोग अपनी कोई दुख भरी कहानी बेचने की कोशिश करते हैं. लेकिन सनी ने ऐसा नहीं किया.

हिपोक्रेसी को भी बर्दाश्त करने का माद्दा
सनी ने बताया था कि वो जब इंडिया आईं तो लोग उन्हें घूरते थे, देखते थे, लेकिन कोई उनसे बात नहीं करना चाहता था. शेखर गुप्ता के साथ बातचीत में सनी ने बताया था कि जब वो पहली बार एक अवॉर्ड शो में गई थीं तो कुछ लोग मुझे कुछ दूसरी लड़कियों के साथ स्टेज पर देखना चाह रहे थे. लेकिन कुछ ने मना कर दिया.

ऐसे में भी सनी वहां टिकी रहीं. पिछले कई सालों से सनी लियोनी किसी न किसी फिल्म में लीड कर रही होती हैं या फिर किसी न किसी फिल्म में उनका आइटम सॉन्ग होता है. जिस गाने में वो थिरक रही होती हैं वो गाना अपने आप ही सुपरहिट की कैटेगरी में चला जाता है.

Monday Motivation: सनी लियोनी की चमकदार जिंदगी के पीछे का सच जानना नहीं चाहेंगे आप? खास लगने लगेंगी एक्ट्रेस

क्या सिखाती है सनी की कहानी
सनी अपनी लाइफ में जितनी सक्सेसफुल हैं उसकी वजह उनकी बातों और उनके काम करने के तरीके और सोच से जाहिर होती है. सनी ने कहा था कि आपको अगर कोई धक्का भी दे रहा है तो डरने की जरूरत नहीं है आपको दोबारा से खड़े होना आना चाहिए. ऐसे ही जीत मिलती है.

सनी ने एक कमाल की बात कई इंटरव्यू के दौरान बोली है. उन्होंने कई बार कहा है- अगर मुझे इस बात का फर्क पड़ रहा होता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं तो मैं कभी आज यहां तक नहीं पहुंच पाती जहां आज हूं. सनी लियोनी की चमकदार जिंदगी के पीछे का सच ये है कि वो न तो अपने सच को गलत मानकर दूर भागती हैं और न ही उसे जज करके किसी पछतावे में हैं. यही उनकी खूबसूरती है, जो बाकी लोगों के लिए मोटिवेशनल बन जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *